Hindi

ब्लाउज के 10 डिजाइनों पर टिकी नजरें, ईरा की शादी में दिखा लेटेस्ट फैशन

Hindi

डबल लेयर्ड ब्‍लाउज

डबल लेयर्ड ब्लाउज आजकल काफी ट्रेंड में है। इसके लिए आपको स्‍पोर्ट ब्रा लुक में स्लीवलेस या फिर स्‍ट्रैप वाला ब्लाउज सिलवाना होगा। आप इसके लिए वेल्‍वेट फैब्रिक का चुनाव कर सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

कॉर्सेट ट्यूब ब्लाउज

बाजार में आपको स्ट्रेचेबल फैब्रिक भी इस तरह के कॉर्सेट ट्यूब ब्लाउज मिल जाएंगे। अब यह ब्‍लाउज इतने ज्यादा पॉपुलर हो चुके हैं कि आपके पास भी ऐसा एक पीस होना ही चाहिए।

Image credits: Our own
Hindi

बोट नेक फुल स्लीव ब्लाउज

अगर आप सिंपल नेक ब्लाउज पहन कर थक चुकी हैं तो आप बोट नेक ब्लाउज डिजाइन का चुनाव कर सकती हैं। हालांकि यह डिजाइन बहुत सिंपल है लेकिन स्टाइलिश लुक देता है। 

Image credits: Our own
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज

ऑफ शोल्डर ब्लाउज को आप साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं क्योंकि आजकल इसका चलन काफी बढ़ गया है। ये न सिर्फ आपको क्लासी लुक देता है बल्कि साड़ी भी अलग दिखती है। 

Image credits: Our own
Hindi

ब्रालेट स्टाइल डीप वीनेक ब्लाउज

ये लेटेस्ट डीप नेकलाइन के साथ स्टाइलिश और डिजाइनर ब्लाउज भी कमाल की चॉइस है। इसे आप सिलवा सकती हैं या पीछे से ब्लाउज का डीप नेक भी रख सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

अंगरखा स्टाइल ब्लाउज

ऐसे अंगरखा स्टाइल ब्लाउज रेडीमेड भी मिल जाएंगे, मगर रेडीमेड में फिटिंग की समस्या आ सकती है, इसलिए बेहतर होगा कि आप इस तरह के ब्लाउज को स्टिच करवा लें।

Image credits: Our own
Hindi

बंदगला नेकलाइन ब्लाउज

इस साल बंदगला नेकलाइन वाले ब्लाउज काफी ट्रेंड में रहेंगे। आप इस तरह के ब्‍लाउज को लहंगे और साड़ी दोनों के साथ कैरी कर सकती हैं। बंद गला के अलावा आप वी-नेकलाइन भी बनवा सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

कॉलर ब्लाउज जैकेट स्टाइल

कॉलर वाले ब्लाउज काफी पसंद किए जा रहे हैं जैसे- नेक बंद कॉलर, ओपन कॉलर, डिजाइन किया हुआ कॉलर आदि। आप ऐसे ब्लाउज किसी भी बुटीक से सिलवा सकती हैं। 

Image credits: Our own
Hindi

नूडल स्ट्रैस हैवी सीक्विन ब्लाउज

ब्लाउज सिलवाने के लिए आप साड़ी के साथ सीक्विन पैटर्न के फैब्रिक का चुनाव भी कर सकती हैं। ये फि आप बाजार से भी ऐसा नूडल स्ट्रैप ब्लाउज खरीद सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

हॉल्टर नेकलाइन ब्लाउज

हॉल्टर नेकलाइन ब्लाउज में इतनी सारी डिजाइंस मिल जाएंगी कि किसी एक का चुनाव करना मुश्किल होगा। एक बार फिर से यह ट्रेंड में है और इसमें आपको काफी प्रयोग भी नजर आएंगे। 

Image Credits: Our own