Hindi

Pongal Rangoli: पोंगल पर घर के आंगन में बनाएं ये खूबसूरत रंगोली डिजाइन

Hindi

सिंपल रंगोली डिजाइन

पोंगल के मौके पर आप अपने घर के आंगन में इस तरह की कलश और कमल का फूल बनी हुई खूबसूरत और सिंपल सी रंगोली बना सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

डिफरेंट कलर का करें इस्तेमाल

सिंपल सी रंगोली में डिफरेंट-डिफरेंट वाइब्रेंट पर्पल,ग्रीन कलर का इस्तेमाल करते हुए आप इस तरह की रंगोली पोंगल पर बना सकते हैं। जिसमें साइड में दो फसल का डिजाइन भी दी हुई है।

Image credits: social media
Hindi

फ्लावर रंगोली करें ट्राई

पोंगल पर अगर आप फूलों से रंगोली बनाना चाहते हैं, तो इस तरीके के गेंदे के फूलों के पेटल्स से राउंड शेप रंगोली बना सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

हरी और गुलाब की पत्तियों से बनाएं गेंदे की रंगोली

पीले और ऑरेंज गेंदे के फूल लेकर आप हरी पत्तियों और गुलाब के पेटल्स से इस तरह की राउंड और डायमंड शेप रंगोली पोंगल पर बना सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

सिंपल रंगोली डिजाइन फॉर पोंगल

पोंगल पर अगर आप कुछ क्रिएटिव रंगोली बनाना चाहते हैं, तो इस तरीके से सूरज का डिजाइन और फलों की बास्केट बनाकर ऐसी राउंड शेप रंगोली बना सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

पोंगल रंगोली 2024

पोंगल के मौके पर इस तरीके के कलश बनाने का विशेष महत्व होता है। घर के आंगन में ऐसा कलश कमल के फूल के ऊपर बनाया जाता है। ऐसे में आप भी इस रंगोली से आइडिया लेकर ऐसा कुछ बना सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

रंगोली स्टीकर करें ट्राई

अगर आपके पास रंगोली बनाने का समय नहीं है, तो मार्केट में इस तरीके के पोंगल स्टिकर भी मिलते हैं, जिन्हें आप आसानी से अपने आंगन में या घर के अंदर चिपका सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

मोर डिजाइन रंगोली

पोंगल पर अगर आप फ्री हैंड रंगोली बनाना चाहते हैं, तो इस तरीके से मोर का डिजाइन बनाकर इसमें रंग बिरंगे कलर भरकर इसे खूबसूरत लुक दें।

Image Credits: social media