Hindi

यूं छाया 'काला जादू'! Nita-Shehnaaz सहित 10 डीवा ने पहनी काली साड़ियां

Hindi

रफल्ड फ्रिल स्टाइल साड़ी

सुष्मिता सेन ने इस मौके पर अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए रफल्ड फ्रिल स्टाइल साड़ी चुनी थी। इसपर हल्की एंब्रायडरी थी। साथ ही नेट का ब्लाउज कमाल का मैच कर रहा था।

Image credits: Our own
Hindi

इंडो वेस्टर्न स्टाइल साड़ी

सलमान खान की भांजी अलिजेह फैशन ट्रेंड सेट करती दिखीं। उन्होंने फिशकट स्टाइल वाली कस्टमाइज इंडो वेस्टर्न स्टाइल साड़ी के साथ हैवी जैकेट पैटर्न ब्लाउज पहना था। जो कि सबसे हटकर था।

Image credits: Our own
Hindi

सीक्विन क्वीन स्टाइल में नीता

नीता का फैशन के मामले में कोई जवाब नहीं है। ईरा के रिसेप्शन में उन्होंने हैवी सीक्विन साड़ी स्टाइल की थी। जो कि इन दिनों खूब ट्रेंड में है। संग में डायमंड ज्वैलरी पेयर की थी।

Image credits: Our own
Hindi

नेट पैटर्न वाली ट्रांसपैरेंट साड़ी

ब्लैक साड़ी में मृणाल को भी यहां देखा गया। उन्होंने नेट पैटर्न वाली ट्रांसपैरेंट साड़ी और फुल स्लीव ब्लाउज चुना था। जो कि उनके फिगर को बखूबी स्टनिंग लुक दे रही थी।

Image credits: Our own
Hindi

कॉर्सेट के साथ जॉर्जेट साड़ी

हॉट लुक के लिए ये सिंपल जॉर्जेट साड़ी और कॉर्सेट का मैच कमाल का है। साड़ी के बॉर्डर पर सिंगल स्ट्रैप का सीक्विन बॉर्डर है। जो कि इसकी सुंदरता बढ़ा रहा है।

Image credits: Our own
Hindi

फिशकट साड़ी में शहनाज

रिसेप्शन में ब्लैक साड़ियों पर खूब एक्सपेरिमेंट दिखा। शहनाज गिल ने इस दौरान गोल्डन एंड ब्लैक शेड वाली फिशकट साड़ी पहनी थी। जो कि बहुत ही कमाल की बॉडी हगिंग थी।

Image credits: Our own
Hindi

बनारसी साड़ी विद कॉर्सेट

श्रुति हासन हमेशा लीक से हटकर फैशन करती हैं। उन्होंने फ्यूजन क्रिएट करने के लिए बनारसी साड़ी को हॉट कॉर्सेट के साथ पहना था। जिसमें वो फैशन डीवा से कम नहीं लग रही थीं।

Image credits: Our own
Hindi

बॉर्डर स्टाइल प्लेन साड़ी

टीसीरीज की मालकिन दिव्या ने ईरा खान के रिसेप्शन में बहुत की एलिगेंट सी बॉर्डर स्टाइल वाली प्लेन साड़ी चुनी थी। जिसे उन्होंने मॉर्डन स्टाइल में कैरी कर अपने लुक में चार चांद लगाए।

Image credits: Our own
Hindi

ऑर्गेंजा फ्रिल स्टाइल साड़ी

श्वेता तिवारी ने इस मौके पर ऑर्गेंजा फ्रिल स्टाइल वाली साड़ी चुनी थी। जिसे उन्होंने ब्रालेट के साथ पेयर किया था। साथ ही लाइट ज्वैलरी के साथ वो कमाल की लग रही थीं।

Image credits: Our own

संक्रांति पर चुनें काजोल जैसी 8 येलो Outfits, रंगत-संगत सब जाएगी निखर!

Pongal Rangoli: पोंगल पर घर के आंगन में बनाएं ये खूबसूरत रंगोली डिजाइन

नुपुर और इरा की शादी में इन 8 बनारसी साड़ी ने लूटी महफिल

अनन्या पांडेय की 10 ड्रेस, जिसे यूपी-बिहार गर्ल्स नहीं चाहेंगी पहनना