संक्रांति पर चुनें काजोल जैसी 8 येलो Outfits, रंगत-संगत सब जाएगी निखर!
Hindi

संक्रांति पर चुनें काजोल जैसी 8 येलो Outfits, रंगत-संगत सब जाएगी निखर!

मिरर वर्क येलो गाउन
Hindi

मिरर वर्क येलो गाउन

अगर आप ट्रेडिशनल साड़ी और कुर्ते से बोर हो चुकी हैं तो एक्सपेरिमेंट करने के लिए ये मिरर वर्क येलो गाउन काफी सुंदर है। ये मॉडर्निटी और एथनिसिटी का एक परफेक्ट मिश्रण है।

Image credits: instagram
एंब्रायडरी स्टाइल जैकेट साड़ी
Hindi

एंब्रायडरी स्टाइल जैकेट साड़ी

साड़ी की स्टाइलिश बनाने के लिए आप ऐसी एंब्रायडरी स्टाइल जैकेट के साथ वियर कर रही हैं। मैचिंग में स्लीवलेस ब्लाउज चुनें। आकर्षक झुमके के साथ लुक को स्टाइल कर बालों को खुला रखें।

Image credits: instagram
प्रिंटेड येलो कुर्ती-पैंट
Hindi

प्रिंटेड येलो कुर्ती-पैंट

पीले रंग का ये कुर्ता-पैंट संक्रांति के लिए परफेक्ट आउटफिट हो सकता है क्योंकि ये आपको खूब स्टाइलिश बनाएगा। ये कुर्ता सेट एक परफेक्ट फेस्टिव इंस्पिरेशन है।

Image credits: instagram
Hindi

हॉल्टर नेक सिफॉन फ्रिल गाउन

हॉल्टर नेक के साथ येलो सिफॉन फ्रिल गाउन चुनें। इसे चमकीले पीले रंग के बेल्ट और हाई हील्स के साथ पहनें। इस तरह का शानदरा गाउन वैसे आप कस्टमाइज भी करा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

येलो प्लेन सिल्क साड़ी

साड़ी महिलाओं की सबसे अच्छी दोस्त होती है। सिल्क की ये शानदार पीली साड़ी और ब्लाउज परफेक्ट आउटफिट इंस्पिरेशन हैं। सिल्क साड़ी काफी हल्की, आराम से मैनेज होने वाली और सुंदर दिखती है।

Image credits: instagram
Hindi

नॉड स्टाइल फ्लोरलेंथ ड्रेस

काजोल एक एब्सलूट फैशनिस्टा हैं। उनका ये नॉड स्टाइल फ्लोरलेंथ ड्रेस एक टाइमलेस फैशन आइटम है जो हर किसी पर अच्छा लगेगा। इसके साथ बालों एक स्लीक बन स्टाइल बनाएं।

Image credits: instagram
Hindi

नूडल स्ट्रैप जॉर्जेट फुल ड्रेस

फुल ड्रेस एक टाइमलेस फैशन आइटम है जो हर किसी पर अच्छा लगता है। हर महिला के लिए एक ड्रीम पोशाक है। आप बाजार से ऐसा नूडल स्ट्रैप जॉर्जेट फुल ड्रेस लेकर इसे ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram

Pongal Rangoli: पोंगल पर घर के आंगन में बनाएं ये खूबसूरत रंगोली डिजाइन

नुपुर और इरा की शादी में इन 8 बनारसी साड़ी ने लूटी महफिल

अनन्या पांडेय की 10 ड्रेस, जिसे यूपी-बिहार गर्ल्स नहीं चाहेंगी पहनना

Makar Sankranti-Pongal पर जानें कांजीवरम व बनारसी सिल्क साड़ी में अंतर