करीना कपूर को -ऑर्ड ड्रेस में स्टाइलिश लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने न्यूड मेकअप किया है और बालों को ओपन रखा है।
फरहा खान भी करीना कपूर के नक्शे कदम पर चलती नजर आईं। उन्होंने रानी कलर का को -ऑर्ड ड्रेस पहन रखा है। साथ में न्यूड मेकअप से लुक को पूरा किया है।
खुशी कपूर ने को-ऑर्ड ड्रेस पहना है। लेकिन इसमें मिरर वर्क का काम किया गया है। शादी के सीजन में आप इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।
सारा अली खान ने को-ऑर्ड ड्रेस लहंगा कैरी किया है। इस तरह के ड्रेस में अगर आप है तो हैवी मेकअप करने की बिल्कुल जरूरत नहीं है।
जाह्नवी कपूर ने को -ऑर्ड ड्रेस में हुस्न दिखा रही हैं। इस तरह के आउटफिट को आप कॉकटेल पार्टी में कैरी कर सकती हैं।
सीक्वेंस साड़ी का भी नया ट्रेंड सेट हुआ है। ईशा अंबानी की तरह सीक्वेंस साड़ी में कई सेलेब्स नजर आ चुकी हैं। जिसमें एक करीना कपूर भी शामिल हैं।
राधिका मर्चेंट सीक्वेंस साड़ी के साथ स्टाइलिश ब्लाउज को कैरी करके एक अलग ही लुक में दिख रही हैं।
मियां भर लेंगे अपनी बाहों में, जब पहने देखेंगे 10 बैक ब्लाउज डिजाइन
Diwali-भाईदूज पर पहनें विद्या बाल की तरह 10 कांजीवरम और बनारसी साड़ी
साड़ी में मोटा पेट छुपाएं, ट्राय करें स्लिम लुक देने वाली ये 8 साड़ियां
करीना की ननद जैसे पहनें कुर्ता सेट्स, लोग कहेंगे- Wow नवाबी स्टाइल!