Hindi

फैशन का नया ट्रेंड सेट! करीना समेत इन सेलेब्स के स्टाइल को करें कॉपी

Hindi

करीना का गोल्डन लुक

करीना कपूर को -ऑर्ड ड्रेस में स्टाइलिश लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने न्यूड मेकअप किया है और बालों को ओपन रखा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

फरहा का रानी कलर लुक

फरहा खान भी करीना कपूर के नक्शे कदम पर चलती नजर आईं। उन्होंने रानी कलर का को -ऑर्ड ड्रेस पहन रखा है। साथ में न्यूड मेकअप से लुक को पूरा किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

खुशी कपूर का मिरर वर्क लुक

खुशी कपूर ने को-ऑर्ड ड्रेस पहना है। लेकिन इसमें मिरर वर्क का काम किया गया है। शादी के सीजन में आप इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन गर्ल सारा

सारा अली खान ने को-ऑर्ड ड्रेस लहंगा कैरी किया है। इस तरह के ड्रेस में अगर आप है तो हैवी मेकअप करने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। 

Image credits: Instagram
Hindi

जाह्नवी का गजब अंदाज

जाह्नवी कपूर ने को -ऑर्ड ड्रेस में हुस्न दिखा रही हैं। इस तरह के आउटफिट को आप कॉकटेल पार्टी में कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस साड़ी

सीक्वेंस साड़ी का भी नया ट्रेंड सेट हुआ है। ईशा अंबानी की तरह सीक्वेंस साड़ी में कई सेलेब्स नजर आ चुकी हैं। जिसमें एक करीना कपूर भी शामिल हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस साड़ी विथ डायमंड नेकलेस

राधिका मर्चेंट सीक्वेंस साड़ी के साथ स्टाइलिश ब्लाउज को कैरी करके एक अलग ही लुक में दिख रही हैं।

Image credits: Instagram

मियां भर लेंगे अपनी बाहों में, जब पहने देखेंगे 10 बैक ब्लाउज डिजाइन

Diwali-भाईदूज पर पहनें विद्या बाल की तरह 10 कांजीवरम और बनारसी साड़ी

साड़ी में मोटा पेट छुपाएं, ट्राय करें स्लिम लुक देने वाली ये 8 साड़ियां

करीना की ननद जैसे पहनें कुर्ता सेट्स, लोग कहेंगे- Wow नवाबी स्टाइल!