Hindi

ईरा की शादी में 10 सूट-लहंगों का जलवा, झटपट डिजाइनों की खींच लें फोटो

Hindi

सिल्क लहंगा डिजाइन

एलिगेंट और क्लासी लुक के लिए इस तरीके का सिल्क फैब्रिक से बना लहंगा शानदार लगता है। ऐसा लहंगा आप अलमारी में बंद पड़ी पुरानी साड़ी से भी बना सकती हैं। बस कलर कॉम्बिनेशन का ख्याल रखें।

Image credits: Our own
Hindi

अनारकली विद धोती पैंट स्टाइल

अनारकली सूट में भी ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी। इस तस्‍वीर में सोनाली का यह लुक देख सकती हैं, जिसमें उन्होंने बनारसी अनारकली कुर्ती के साथ धोती पैजामा कैरी किया हुआ है। 

Image credits: Our own
Hindi

पर्ल डिजाइन लहंगा

पर्ल डिजाइन एवरग्रीन फैशन में रहता है। सटल और एलिगेंट दिखने के लिए पर्ल डिजाइन वाले लहंगे को स्टाइल करें। आप फैब्रिक खरीदकर इसे कस्टमाइज कर पर्ल लेस खुद से भी लगा सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

वेलवेट स्टाइल लहंगा

स्टाइलिश दिखने के लिए जरूरी नहीं कि ठंड के मौसम को अनदेखा करें। क्लासी और ग्लैमरस लुक पाने के लिए आजकल वेलवेट लहंगे खूब चल रहे हैं। इसपर लेस या पैच वर्क का इस्तेमाल कर सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

लॉन्ग स्लिट स्टाइल सूट

जूही ने आइवरी कलर का लॉन्ग स्लिट स्टाइल सूट पहना हुआ है। यह पार्टी लुक के साथ-साथ अच्‍छा एथनिक लुक देता है। इसके साथ आप प्लाजो, शरारा या पैंट कुछ भी बॉटम में कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

पेस्टल कलर लहंगा लुक

पेस्टल कलर देखने में सटल और सॉफ्ट लुक देते है। आप स्काई ब्लू, पीच, बेज, जैसे कई अन्य कलर ऑप्शन देखें। वेडिंग फंक्शन के लिए आप ये कलर चुन सकती हैं। 

Image credits: Our own
Hindi

को-ऑर्ड सलवार कमीज

को-ऑर्ड फैशन आजकल धूम मचा रहा है। एथनिक हो या वेस्टर्न, हर तरफ को-ऑर्डर स्टाइल दिख जाएगा। इसी अंदाज में जया बच्चन और श्वेता ने को-ऑर्ड सलवार कमीज कैरी किया है।

Image credits: Our own
Hindi

ट्रेडिशनल एंब्रायडरी वर्क लहंगा

आप चाहे तो शादी के लिए ऐसे ट्रेडिशनल एंब्रायडरी वर्क लहंगे का इस्तेमाल कर स्टाइलिश लग सकती हैं। ग्लैम लुक के लिए इसमें बारीक वाली सीक्वेन वर्क की चुनरी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

फिशटेल डिजाइन लहंगा

अगर आप पतली और लंबी हैं तो इस तरह का लहंगा डिजाइन आपके लुक को स्टाइलिश बनाने में सहायता करेगा। इस लहंगे के साथ रेडीमेड स्टाइल के ब्लाउज और दुप्पट्टे को स्किप भी कर सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

शॉर्ट कुर्ती विद शरारा

शरारा के साथ शॉर्ट का ट्रेंड काफी अच्छा लगता है और यह एवरग्रीन फैशन बन चुका है। माधुरी ने भी ऐसा ही आउटफिट पहना हुआ है, जिसे आप किसी वेडिंग फंक्शन के लिए रीक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: Our own
Hindi

प्लेन गोटापट्टी स्टाइल लहंगा

ऐसा लहंगा अक्सर वेडिंग फंक्शन जैसे हल्दी या मेहंदी सेरेमनी के समय आप पहन सकती हैं। इसमें लहंगा स्कर्ट से ज्यादा ब्लाउज पर हैवी वर्क किया हुआ देखा जाता है। जो कि सुंदर लगता है।

Image credits: Our own

Happy Pongal 2024: पोंगल पर अपनों को भेजे यह प्यारे-प्यारे बधाई संदेश

ब्लाउज के 10 डिजाइनों पर टिकी नजरें, ईरा की शादी में दिखा लेटेस्ट फैशन

यूं छाया 'काला जादू'! Nita-Shehnaaz सहित 10 डीवा ने पहनी काली साड़ियां

संक्रांति पर चुनें काजोल जैसी 8 येलो Outfits, रंगत-संगत सब जाएगी निखर!