इस पोंगल पर आपको खुशी, समृद्धि और प्रचुरता की शुभकामनाएं। आपका जीवन खुशियों और सफलता की मिठास से भरा रहे।
पोंगल के इस शुभ अवसर पर, सूर्य शांति बिखेरे, गन्ना मिठास लाए और फसल का मौसम आपके घर में समृद्धि लाए।
पोंगल का त्योहार आपके जीवन को खुशियों, स्वास्थ्य और समृद्धि से भर दे। आपको और आपके परिवार को आनंदमय उत्सव की शुभकामनाएं।
तन में मस्ती, मन में उमंग, चलो आकाश में डाले रंग, हो जाएं सब संग संग, उड़ाए पतंग।
भगवान करें कि आपके दिल में प्यार और मोहब्बत हमेशा उसी तरह बनी रहे जैसे कि पोंगल के मटके में चावल।
पोंगल के इस पावन मौके पर भगवान सूर्य आपको अपनी गरमाहट दें। पोंगल का यह पावन त्योहार आपको गन्ने की मिठास की तरह और मीठा बना दें।
आप पोंगल मनाते हैं, पोंगल का बर्तन सौभाग्य से भर जाए और यह उत्सव आपके घर को गर्मजोशी और खुशियों से भर दें।
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है, सितारों ने गगन से सलाम भेजा है, मुबारक हो आपको ये पोंगल, हमने तहे दिल से यह पैगाम भेजा है।
कहीं संक्रांति तो कहीं उत्तरायण बोली जाती है, ये पोंगल पर्व, कई नामों से जानी जाती है।
आपके जीवन से दुख भाग जाएं, खुशियां ही खुशियां जीवन में आएं, दुनिया आप पर प्यार लुटाएं। पोंगल की ढेर सारी शुभकामनाएं।
ब्लाउज के 10 डिजाइनों पर टिकी नजरें, ईरा की शादी में दिखा लेटेस्ट फैशन
यूं छाया 'काला जादू'! Nita-Shehnaaz सहित 10 डीवा ने पहनी काली साड़ियां
संक्रांति पर चुनें काजोल जैसी 8 येलो Outfits, रंगत-संगत सब जाएगी निखर!
Pongal Rangoli: पोंगल पर घर के आंगन में बनाएं ये खूबसूरत रंगोली डिजाइन