Hindi

Happy Pongal 2024: पोंगल पर अपनों को भेजे यह प्यारे-प्यारे बधाई संदेश

Hindi

हैप्पी पोंगल

इस पोंगल पर आपको खुशी, समृद्धि और प्रचुरता की शुभकामनाएं। आपका जीवन खुशियों और सफलता की मिठास से भरा रहे।

Image credits: adobe stock
Hindi

हैप्पी पोंगल 2024

पोंगल के इस शुभ अवसर पर, सूर्य शांति बिखेरे, गन्ना मिठास लाए और फसल का मौसम आपके घर में समृद्धि लाए।

Image credits: adobe stock
Hindi

पोंगल विशेज

पोंगल का त्योहार आपके जीवन को खुशियों, स्वास्थ्य और समृद्धि से भर दे। आपको और आपके परिवार को आनंदमय उत्सव की शुभकामनाएं।

Image credits: adobe stock
Hindi

पोंगल विशेज इन हिंदी

तन में मस्ती, मन में उमंग, चलो आकाश में डाले रंग, हो जाएं सब संग संग, उड़ाए पतंग।

Image credits: adobe stock
Hindi

पोंगल बधाई संदेश

भगवान करें कि आपके दिल में प्यार और मोहब्बत हमेशा उसी तरह बनी रहे जैसे कि पोंगल के मटके में चावल।

Image credits: adobe stock
Hindi

पोंगल शुभकामना संदेश

पोंगल के इस पावन मौके पर भगवान सूर्य आपको अपनी गरमाहट दें। पोंगल का यह पावन त्योहार आपको गन्ने की मिठास की तरह और मीठा बना दें।

Image credits: adobe stock
Hindi

पोंगल मैसेज

आप पोंगल मनाते हैं, पोंगल का बर्तन सौभाग्य से भर जाए और यह उत्सव आपके घर को गर्मजोशी और खुशियों से भर दें।

Image credits: adobe stock
Hindi

पोंगल व्हाट्सएप इमेज

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है, सितारों ने गगन से सलाम भेजा है, मुबारक हो आपको ये पोंगल, हमने तहे दिल से यह पैगाम भेजा है।

Image credits: adobe stock
Hindi

पोंगल फेसबुक इमेज

कहीं संक्रांति तो कहीं उत्तरायण बोली जाती है, ये पोंगल पर्व, कई नामों से जानी जाती है।

Image credits: adobe stock
Hindi

इंस्टाग्राम स्टेटस फॉर पोंगल

आपके जीवन से दुख भाग जाएं, खुशियां ही खुशियां जीवन में आएं, दुनिया आप पर प्यार लुटाएं। पोंगल की ढेर सारी शुभकामनाएं।

Image credits: adobe stock

ब्लाउज के 10 डिजाइनों पर टिकी नजरें, ईरा की शादी में दिखा लेटेस्ट फैशन

यूं छाया 'काला जादू'! Nita-Shehnaaz सहित 10 डीवा ने पहनी काली साड़ियां

संक्रांति पर चुनें काजोल जैसी 8 येलो Outfits, रंगत-संगत सब जाएगी निखर!

Pongal Rangoli: पोंगल पर घर के आंगन में बनाएं ये खूबसूरत रंगोली डिजाइन