Hindi

भारी कमर को छुपाने के लिए साड़ी को स्टाइल करने के 7 शानदार तरीके

Hindi

फैब्रिक का सिलेक्शन

अपनी साड़ी का कपड़ा सावधानी से चुनें। एक अच्छी तरह से चुनी साड़ी आधी लड़ाई जीतने जैसी है।अपने पेट को हाफ दिखाने और हाफ छुपाने का सोच रही हैं तो मोटे व ट्रांसपेरेंट कपड़े चुनें। 

Image credits: social media
Hindi

लंबे ब्लाउज के साथ पहनें

जरूरी नहीं है कि आपको साड़ी के साथ छोटा ब्लाउज ही पहनना है। सुंदर दिखने के लिए आप साड़ी को लंबे ब्लाउज या शर्ट के साथ पहनें। इस लुक से आप धमाल मचाने में कामयाब रहेंगी।

Image credits: social media
Hindi

साड़ी का ड्रैप स्टाइल

आप साड़ी को कैसे लपेटते हैं यह अत्यंत महत्वपूर्ण है। आप साड़ी को इस तरह से पहनें कि अपने पल्लू को ढीला लटकाकर इसको खुला छोड़ दें। 

Image credits: social media
Hindi

अटेंशन करें चेंज

साड़ी लुक में ध्यान कहीं और आकर्षित कराएं। शरीर के एक खास हिस्से से ध्यान हटाने के लिए आप रफल्ड ब्लाउज, खुली पीठ और कढ़ाईदार नेकलाइन वाला ब्लाउज पहनकर ध्यान पेट से हटा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

साड़ी को लेयरिंग व जैकेट में पहनें

साड़ी में आप लेयरिंग का प्रयास करें। साथ ही एक अपर या जैकेट डालकर इसे लुक को तैयार करें। यह बहुत हॉट और अनोखा दिखेगा। इससे कमर एरिया से भी ध्यान हट जाएगा। 

Image credits: social media
Hindi

ठीक से एक्सेसरीज करें

अपनी ज्वैलरी और जूते सावधानी से चुनें। चंदेलियर ईयररिंग्स और विंटेज रिंग्स जैसे स्टेटमेंट मेकर चुनें। हील्स भी पहनें, जो आपके पूरे फ्रेम को पतला दिखाएगी।

Image credits: social media
Hindi

हमेशा अपना आत्मविश्वास बनाए रखें

साड़ी को शानदार ढंग से पहनने की बेस्ट टिप्स ये है कि आप उसमें सहज रहें और आत्मविश्वासी बनें। आपकी कम-परफेक्ट कमर की तुलना में लोग आपके लुक कॉन्फिडेंस को ओर आकर्षित होंगे।

Image credits: social media

फैशन का नया ट्रेंड सेट! करीना समेत इन सेलेब्स के स्टाइल को करें कॉपी

मियां भर लेंगे अपनी बाहों में, जब पहने देखेंगे 10 बैक ब्लाउज डिजाइन

Diwali-भाईदूज पर पहनें विद्या बाल की तरह 10 कांजीवरम और बनारसी साड़ी

साड़ी में मोटा पेट छुपाएं, ट्राय करें स्लिम लुक देने वाली ये 8 साड़ियां