Hindi

ब्रह्मचारिणी के प्रेम की होगी बरसात! 7 सफेद सूट-साड़ी पहनकर करें पूजा

Hindi

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

ज्यादातर यह रंग आपको गर्मी का अहसास कम होने देता है और ऊपर से फ्लोरल प्रिंट सोने पर सुहागा। आप भी आलिया की तरह बालों में गजरा लगाकर ऐसी साड़ी में एलिगेंट नजर आ सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

अनारकली सूट

वी वर्क नेकलाइन वाले इस खूबसूरत सूट को रिया ने बड़े ही स्टाइल से पहना है। इस तरह के सूट रेडीमेड की जगह आप कस्टमाइज भी करवा सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

लेस बॉर्डर सिफॉन साड़ी

इस तरह की लेस बॉर्डर सिफॉन साड़ी को आप नवरात्रि के 9 दिनों में पहन सकती हैं। इसके लिए एक्ट्रेस की पहनी बॉर्डर वर्क साड़ी चुन सकती हैं। मैचिंग कलर का ही ब्लाउज पहनें।

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरल डिजाइन चूड़ीदार सलवार-सूट

फ्लोरल पैटर्न एवरग्रीन फैशन में रहता है। इस तरह के वाइट बेस मल्टी-शेड सूट को आप नवरात्रि में ट्राई कर सकती हैं। ऐसे स्टाइलिश सूट आपको लगभग 2,500 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे।

Image credits: social media
Hindi

मैसेज प्रिंट साड़ी

सफेद रंग नवरात्रि के दूसरे दिन में बेहद शुभ होता है। ऐसे में आप इस तरह की कोट्स या कुछ मैसेज प्रिंट वाली साड़ियां भी चुन सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

फ्री स्टाइल लूज शरारा सूट

लूज डिजाइन के सूट में आपको आजकल काफी वेरायटी देखने को मिल जाएगी। शरारा स्टाइल वाले इस तरह के सलवार सूट को आप पहन सकती हैं। ऐसे सूट आपको रेडीमेड लगभग 2,000 रुपये में मिल जाएंगे।

Image credits: social media
Hindi

फूल-पत्ती प्रिंट सिल्क साड़ी

आप सिल्क साड़ी में भी इस तरह के डार्क या लाइट शेड को चुन सकती हैं। इस कलर के साथ में आप ग्रीन रंग के ब्लाउज को भी स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

अंगरखा स्टाइल सूट

अंगरखा स्टाइल सूट हमेशा फैशन में इन रहते हैं। धोती, लैगिंग या पैंट की जगह आप प्लाजो भी इसके साथ पेयर कर सकती हैं।

Image Credits: social media