Hindi

Back Blouse Designs: 8 ब्लाउज डिजाइंस जो साल 2026 में भी मचाएंगे धूम

Hindi

कट आउट हुक डिजाइस

बैक में ये डिजाइन काफी फेमस है। सिंपल हुक की जगह कटआउट हुक या बटन पैटर्न एलिगेंट लुक देता है। हाफ या फिर फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ यह डिजाइन आप भी अपने ब्लाउज में बनवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

डोरी ब्लाउज

मल्टीडोरी ब्लाउज भी साल 2025 में खूब वायरल हुए और साल 2026 में भी इसका क्रेज बना रहेगा ऐसा माना जा रहा है। बैक की खूबसूरती को दिखाना है, तो इस पैटर्न में ब्लाउज बनावा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लावर कटआउट बैक ब्लाउज

बैक फ्लावर कटआउट बैक ब्लाउज देखने में काफी यूनिक लगता है। शिफॉन या कॉटन साड़ी के साथ आप इस तरह का ब्लाउज जोड़ सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

लीफ पैटर्न ब्लाउज

लीफ कटआउट ब्लाउज बैक साइड की ब्यूटी को फ्लॉन्ट करने में हेल्प करती है। टेलर से आप इस पैटर्न का डिजाइन बनवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

राउंड कट ब्लाउज विद पर्ल लटकन

राउंड शेप कट ब्लाउज के साथ डोरी और पर्ल लटकन कॉम्बिनेशन रॉयल लुक देता है। लहंगा के साथ आप इस तरह का ब्लाउज बनवाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

की होल ब्लाउज

की होल ब्लाउज भी साल 2026 में ट्रेंड में रहेगा। इस तरह का ब्लाउज आप साड़ी या लहंगे के साथ ट्राई कर सकती हैं। किसी भी ओकेजन के लिए परफेक्ट ब्लाउज है ये।

Image credits: PINTEREST
Hindi

शियरी ब्लाउज

अगर आपको साड़ी के साथ थोड़ा सा अट्रैक्टिव ब्लाउज ट्राई करना है, तो फिर फ्लावर पैच के साथ शियरी ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं।  

Image credits: PINTEREST
Hindi

की होल ब्लाउज विद डोरी

रॉयल लुक के लिए आप की होल डोरी ब्लाउज अपने एंब्रॉयडरी साड़ी संग जोड़ें। साल 2026 में यह डिजाइन भी ट्रेंड में रहने वाला है।

Image credits: pinterest

Christmas Gift Idea: ₹200 में लाएं Kids के फेस पर स्माइल, चुने 7गिफ्ट

नोरा फतेही सी 7 साड़ी, गर्ल्स को देगी रीगल+ मॉर्डन लुक

पहली बार घर आ रही है बहू-बेटी, तो यामी गौतम के इन सूट से करें विदाई

ब्लैक से ब्लू तक, शिवांगी जोशी के 7 साड़ी लुक्स जो बदलेगी आपकी स्टाइल!