दिवाली में जरूरी नहीं है कि आप हैवी साड़ी या फिर लहंगा पहनें। पीले रंग का हैवी अनारकली सूट भी आपकी दिवाली को खास बना देगा। ऐसे सूट आपको आसानी से 3000 रु तक में मिल जाएंगे।
नीलम कोठारी का सूट कलेक्शन जबरदस्त है। किसी भी उम्र की महिला नीमल के कंट्रास्ट कलर जरी-मिरर वर्क शरारा सूट लुक को रीक्रिएट कर फैशनेबल दिखेगी। सूट में मिरर के साथ जरी वर्क भी है।
लाइट वर्क से हैवी एंब्रॉयडरी वर्क के शरारा सूट किसी भी उम्र की महिला पर खूब जंचते हैं। आप कंट्रास्ट कलर से लेकर सेम कलर तक के शरारा सूट ट्राई कर सकती हैं।
नीलम के सिल्वर ब्लैक सूट में ग्लिटर वर्क नजर आ रहा है। आपको ऐसे सूट में सीक्वेन से लेकर गोल्डन की जरी एंब्रॉयडरी वर्क सूट भी मिल जाएंगे। दिवाली में पसंदीदा हैवी सूट लें।
अनारकली, शरारा के साथ ही आपकी वार्डरोब में स्ट्रेट सूट भी होने चाहिए। सूट में हैवी सिल्वर जरी और कुंदन वर्क इसे खास बना रहा है। फ्लोरल जरी सूट 2000 रु में मिल जाएंगे।
सुहागन महिलाओं पर रेड जरी वर्क सूट खूब खिलते हैं। जरूरी नहीं है क्या आप लाल रंग की हैवी एंब्रॉयडरी साड़ी ही पहनें। इस दिवाली आप सूट में सज कर चमक को दोगुना कर देंगी।
अनारकली या फिर स्ट्रेट पैटर्न में जरी वर्क से सजे सूट भी खूब प्यारे लगते हैं। आपको ऐसे सूट के साथ हल्की ज्वेलरी कैरी करनी चाहिए जो दिखने में खूबसूरत लगेगी।