Hindi

अजरख लहंगा नहीं पड़ेगा महंगा! मां की साड़ी से तैयार कराएं 7 डिजाइन

Hindi

अजरख साड़ी से बनवाएं खूबसूरत लहंगा

मां की कॉटन या सिल्क अजरख साड़ी से आप सुंदर प्रिंट के लहंगे बनवा सकती हैं। हजार रु तक मिलने वाली साड़ी से बनवाएं लहंगे दिखने में भी सुंदर लगते हैं और रॉयल लुक देते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

पीली और ब्राउन साड़ी का लहंगा

घर में पूजा से लेकर किसी की खास फंक्शन तक में आप साड़ी की जगह पीले रंग का अजरख लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ बैकलेस डोरी वाला ब्लाउज तैयार कराएं।

Image credits: instagram
Hindi

कंट्रास्ट अजरख लहंगा

अगर आप अदरख लहंगे की खूबसूरती बढ़ाना चाहती हैं तो लहंगे, दुपट्टे और ब्लाउज के साथ कंट्रास्ट कलर मैच कराएं। इससे आपका ओवरऑल लुक खूबसूरत दिखेगा।

Image credits: instagram
Hindi

ब्राउन शेड का कलीदार लहंगा

अजरख के घेरदार लहंगे देखने में सोबर लुक देते हैं। आप पूरी साड़ी का इस्तेमाल कर सिर्फ लहंगा तैयार कराएं। उसके साथ मैचिंग का ब्लाउज और दुपट्टा अलग से खरीद सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ग्रीन अजरख प्रिंट लहंगा

अजरख प्रिंट वाले लहंगे आपको हल्का एंब्रॉयडरी वर्क में भी मिल सकता है। आप हरे रंग के प्रिंट का खूबसूरत लहंगा बनवा सकती हैं। चाहे तो इसके साथ जरी वर्क वाला हरा दुपट्टा पेयर करें।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लैक-रेड अजरख प्रिंट लहंगा

गोटापट्टी दुपट्टे के साथ ब्लैक-रेड अजरख प्रिंट लहंगा आपके ओवरऑल लुक को क्लासी बना देगा। साथ में गोल्डन या ऑक्सीडाइज ज्वेलरी पहनें। 

Image credits: pinterest

उर्वशी रौतेला की तरह दिखेगा 36-24-36 फिगर, बदन पर डालें ट्रेंडी लहंगा

अनुष्का शर्मा का DIY केला हेयर मास्क: बालों की हर समस्या का समाधान

35+ में मॉम के हुस्न का चलेगा जादू, पहनें सोनम कपूर जैसी 5 ड्रेस

लगेंगी बीवी नं 1, जब फुल कवरेज में पहनेंगी बिपाशा बसु जैसी साड़ी