Hindi

दुल्हन के लिए एलोवेरा फेशियल! मिलेगा ऐसा ग्लो कि पतिदेव उतारेंगे नजर

Hindi

नेचुरल एंटीऑक्सीडेंट्स एलोवेरा

बेदाग और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए एलोवेरा बेस्ट ऑप्शन है। एलोवेरा नेचुरल एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है। इसके इस्तेमाल से झुर्रियां, दाग धब्बे, आसानी से दूर हो जाते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

लंबे समय तक ग्लोइंग स्किन

एलोवेरा जेल के रोजाना इस्तेमाल से आप लंबे समय तक ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं। एलोवेरा का रोजाना फेशियल आपके स्किन को हेल्दी बनाएं रखेगा।

Image credits: pexels
Hindi

एलोवेरा व नींबू से करें मसाज

एलोवेरा जेल से फेशियल करने के लिए एक चम्मच एलोवेरा जेल और एक चम्मच नींबू के रस की जरूरत पड़ेगी। इन दोनों के मिश्रण को अपने चेहरे में लगाकर कुछ देर तक मसाज करते रहें।

Image credits: Getty
Hindi

दुल्हन के लिए होममेड फेशियल

करीब 10 से 15 मिनट तक मसाज करने के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें। इसे रोजाना करने पर चेहरे में ग्लो आएगा। होने वाली दुल्हन के लिए ये बेस्ट होममेड फेशियल है।

Image credits: Getty
Hindi

एलोवेरा व शहद लगाएं

एलोवेरा के साथ शहद मिलाकर भी इससे मसाज करने से काफी फायदे मिलते हैं। इसके लिए एलोवेरा जेल में शहद मिलाकर चेहरे में अच्छे से 10 मिनट तक मसाज करें। 

Image credits: Getty
Hindi

ब्लड सर्कुलेशन होगा तेज

हमेशा ध्यान रखें कि मसाज अंदर से बाहर व नीचे से ऊपर की ओर करें। इससे ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है और स्किन ज्यादा हेल्दी बनती है। उसके बाद ठंडे पानी से मुंह धो लें।

Image credits: Getty

ईरा की शादी में 10 सूट-लहंगों का जलवा, झटपट डिजाइनों की खींच लें फोटो

Happy Pongal 2024: पोंगल पर अपनों को भेजे यह प्यारे-प्यारे बधाई संदेश

ब्लाउज के 10 डिजाइनों पर टिकी नजरें, ईरा की शादी में दिखा लेटेस्ट फैशन

यूं छाया 'काला जादू'! Nita-Shehnaaz सहित 10 डीवा ने पहनी काली साड़ियां