अनंत-राधिका की 2nd प्री-वेडिंग: इतने VIP गेस्ट क्रूज पर झूमेंगे
Other Lifestyle May 21 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Social media
Hindi
क्रूज पर प्री वेडिंग सेलिब्रेशन
इस बार अंबानी फैमिली क्रूज पर प्री वेडिंग सेलिब्रेशन करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सेकेंड प्री-वेडिंग के फंक्शन इटली में शुरू होंगे और स्विट्जरलैंड में खत्म होंगे।
Image credits: social media
Hindi
वीआईपी मेहमान क्रूज पर होंगे
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस क्रूज पर 300-800 तक के बीज में वीआईपी मेहमान होंगे। 3 दिनों तक चलने वाले इस सेलिब्रेशन को काफी प्राइवेट रखा जाएगा। नो फोन पॉलिसी होगी।
Image credits: social media
Hindi
फ्यूचरिस्टिक क्रूज़ थीम
बताया जा रहा है कि अनंत और राधिका का सेलिब्रेशन फ्यूचरिस्टिक क्रूज़ थीम बेस्ड होगी। राधिका मर्चेंट का ड्रेस भी लीक हो गया है। उनका गाउन स्पेस थीम वाला है।
Image credits: Instagram
Hindi
बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचेंगे
राधिका मर्चेंट के सेकंड प्री वेडिंग में शाहरुख खान, रणबीर कपूर-आलिया भट्ट, सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस समेत कई सितारे पहुंचेंगे।
Image credits: social media
Hindi
अनंत की प्री वेडिंग सेलिब्रेशन कई दिनों तक चलेगा
बताया जा रहा है कि नीता अंबानी और मुकेश अपनी छोटे बेटे अनंत की शादी क्रूज के साथ-साथ कई और जगहों पर प्री वेडिंग सेलिब्रेशन करेंगे।
Image credits: social media
Hindi
जुलाई में शादी
मीडिया रिपोर्ट की मानें मुंबई में अनंत और राधिका मर्चेंट की शादी होगी। 12 जुलाई डेट बताया जा रहा है जब राधिका मर्चेंट अंबानी फैमिली की बहू बन जाएंगी।
Image credits: Social media
Hindi
क्रूज पार्टी की तैयारी जोरों पर
कई मीडिया हाउस की मानें तो क्रूज पार्टी की तैयारी जोर शोर से चल रही है।मुकेश अंबानी और नीता अंबानी को छोड़कर तमाम अंबानी फैमिली इटली में पहुंच कर अंतिम तैयारी का जायजा ले रहे हैं।