सोने सी चमकेंगी Radhika Merchant, खास दिन पहनेंगी ये लग्जरी 3D ड्रेस
Other Lifestyle May 21 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
जुलाई में शादी करेंगी राधिका
राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी सबसे चर्चित कपल्स में से हैं। दोनों जुलाई में शादी करने वाले हैं।
Image credits: instagram
Hindi
राधिका-अनंत का प्री वेडिंग
रिपोर्ट के मुताबिक, 28 से 30 मई 2024 के बीच साउथ फ्रांस के तट पर एक क्रूज पर कपल के लिए दूसरा प्री-वेडिंग प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
प्री-वेडिंग आउटफिट
इसी बीच अब राधिका की प्री-वेडिंग पार्टी के आउटफिट की पहली झलक सामने आ गई है। ये तस्वीरें बहुत ही ज्यादा दिल जीत लेने वाली हैं।
Image credits: instagram
Hindi
किसने बनाई ड्रेस
डिजाइनर ग्रेस लिंग ने स्पेस-थीम वाली पार्टी के लिए राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग पोशाक बनाई है।
Image credits: instagram
Hindi
राजकुमारी जैसा आउटफिट
ड्रेस की झलक में देखा जाए तो एक गेलेक्टिक राजकुमारी जैसा आउटफिट नजर आ रहा है। इसमें एयरोस्पेस एल्यूमीनियम तकनीक से बने 3डी-नक्काशीदार और मूर्तिकला एलिमेंट शामिल हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
30 कारीगरों ने बनाई ड्रेस
आउटफिट लचीली और नाजुक सामग्री से बनी है। अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करके इसे तैयार किया गया है। इसे पूरा करने के लिए 30 कारीगरों का स्पेसलाइजेशन लगा है।
Image credits: Instagram
Hindi
12 जुलाई को होगी शादी
बताया जा रहा है कि यह कपल 12 जुलाई 2024 को मुंबई में शादी करेगा। इस दिन का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।