बेटी को देना क्यूट और स्टाइलिश लुक तो इस तरह हर्शाली मल्होत्रा की तरह बालों में दो चोटी बना सकती हैं, ये बालों पर खूब जचेगा साथ ही शॉर्ट आउटफिट को अच्छा लुक भी मिलेगा।
Image credits: Instagram Harshaali malhotra
Hindi
ब्रेड हेयरस्टाइल विथ ले,
ब्रेड हेयरस्टाइल के साथ इस तरह के लेस और लटकना काफी ट्रेंड में है, इस तरह का लुक आप सूट, सलवार या फिर साड़ी-लहंगे के साथ क्रिएट कर सुंदरता बढ़ा सकते हैं।
Image credits: Instagram Harshaali malhotra
Hindi
स्ट्रेट ओपन हेयर
बालों को खुला करके स्ट्रेट लुक देना सबसे सरल और बेस्ट स्टाइल है। इस तरह के लुक आपके आउटफिट के साथ जचते भी हैं और प्यारे भी लगते हैं।
Image credits: Instagram Harshaali malhotra
Hindi
ओपन हेयर विथ रोज़ फ्लावर
बालों में गुलाब का फुल या गजरा लगाने का चलन काफी ज्यादा बढ़ा हुआ है, इस तरह आप भी एथनिक लुक के साथ बालों को खुला करके गुलाब का फूल लगा सकती हैं।
Image credits: Instagram Harshaali malhotra
Hindi
ओपन हेयरलुक विथ शीश फुल
बालों में शीश फुल और माथापट्टी भी काफी ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक देता है। अपने बालों को थोड़ा कर्ल करके इस तरह के शीशफुल लगाकार बालों की सुंदरता बढ़ा सकती हैं।
Image credits: Instagram Harshaali malhotra
Hindi
लूज ब्रेडेड हेयरस्टाइल
लूज ब्रेडेड हेयरस्टाइल आपकी बेटी के ऊपर खूब जचेगा, इसे आप शरारा, गरारा और अदर एथनिक वियर के साथ बेटी के बालों में बना सकते हैं।