छठ पर पहनें अक्षरा सिंह से 7 सूट, घाट पर आप ही दिखेंगी सबसे सुंदर
Other Lifestyle Oct 26 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
गरारा सूट
हैवी लेकिन क्लासी लुक चाहिए तो इस बार संध्या घाट में जरूर पहनें अक्षरा सिंह की तरह स्टाइलिश और फैंसी गरारा सूट। हैवी वर्क या फिर सिंपल गरारा सूट आपकी रूप संवारेगी।
Image credits: Instagram
Hindi
बनारसी सिल्क सूट
पारंपरिक लुक चाहिए, लेकिन समझ नहीं आ रहा कि छठ में क्या पहनें, तो ऐसे बनारसी सिल्क सूट इन दिनों ट्रेंड पर है, जिसे आप भी घाट में पहनने के लिए ले सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
चिकनकारी पेंट सूट
छठ पर लगना है नवाबी तो अक्षरा सिंह की तरह चिकनकारी सूट और प्लाजो में दिखेंगी परम सुंदरी। सूट की ये लाजवाब डिजाइन आपकी सुंदरता बढ़ाएगी।
Image credits: Instagram
Hindi
फ्लोरल सूट विद पेंट
सिंपल, सोबर और आरामदायक लुक के लिए पहनें अक्षरा सिंह की ये स्टाइलिश और ट्रेंडी फ्लेयर्ड फ्लोरल सूट और प्लाजो।
Image credits: Instagram
Hindi
फ्लेयर्ड अनारकली सूट
छठ के लिए चाहिए हैवी लुक तो आप अक्षरा सिंह की तरह फ्लेयर्ड अनारकली सूट भी ले सकती हैं, ये आपकी सुंदरता में चार चांद लगा देगी।
Image credits: Instagram
Hindi
चिकनकारी सूट
सिंपल सोबर आउटफिट चाहिए तो आप इस तरह सिंपल चिकनकारी सूट पहन सकती हैं। सूट की ये डिजाइन घाट में आरामदायक रहेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
सीक्वेंस सूट
छठ घाट पर चमकने का प्लान है, तो इस बार पहनें चिकनकारी एंब्रॉयडरी में सीक्वेंस वर्क के साथ ये खूबसूरत सूट, जो न सिर्फ दिखने में सुंदर है बल्कि पहनने के बाद और ज्यादा जचेगी।