Hindi

छठ पर पहनें अक्षरा सिंह से 7 सूट, घाट पर आप ही दिखेंगी सबसे सुंदर

Hindi

गरारा सूट

हैवी लेकिन क्लासी लुक चाहिए तो इस बार संध्या घाट में जरूर पहनें अक्षरा सिंह की तरह स्टाइलिश और फैंसी गरारा सूट। हैवी वर्क या फिर सिंपल गरारा सूट आपकी रूप संवारेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

बनारसी सिल्क सूट

पारंपरिक लुक चाहिए, लेकिन समझ नहीं आ रहा कि छठ में क्या पहनें, तो ऐसे बनारसी सिल्क सूट इन दिनों ट्रेंड पर है, जिसे आप भी घाट में पहनने के लिए ले सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

चिकनकारी पेंट सूट

छठ पर लगना है नवाबी तो अक्षरा सिंह की तरह चिकनकारी सूट और प्लाजो में दिखेंगी परम सुंदरी। सूट की ये लाजवाब डिजाइन आपकी सुंदरता बढ़ाएगी। 

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल सूट विद पेंट

सिंपल, सोबर और आरामदायक लुक के लिए पहनें अक्षरा सिंह की ये स्टाइलिश और ट्रेंडी फ्लेयर्ड फ्लोरल सूट और प्लाजो।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लेयर्ड अनारकली सूट

छठ के लिए चाहिए हैवी लुक तो आप अक्षरा सिंह की तरह फ्लेयर्ड अनारकली सूट भी ले सकती हैं, ये आपकी सुंदरता में चार चांद लगा देगी।

Image credits: Instagram
Hindi

चिकनकारी सूट

सिंपल सोबर आउटफिट चाहिए तो आप इस तरह सिंपल चिकनकारी सूट पहन सकती हैं। सूट की ये डिजाइन घाट में आरामदायक रहेगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

सीक्वेंस सूट

छठ घाट पर चमकने का प्लान है, तो इस बार पहनें चिकनकारी एंब्रॉयडरी में सीक्वेंस वर्क के साथ ये खूबसूरत सूट, जो न सिर्फ दिखने में सुंदर है बल्कि पहनने के बाद और ज्यादा जचेगी।

Image credits: Pinterest

51+ में मॉम दिखेंगी स्टाइलिश, गिफ्ट में दें काजोल से इंस्पायर 7 सूट

छठ पूजा पर पैरों में लगाएं आलता, 7 डिजाइनों से पूरा होगा 16 श्रृंगार

गर्माहट संग ग्लैमर ! सर्दियों के लिए चुनें वुलन Co-Ord Set

रिश्तेदारी में लगेंगी रईस, सर्दीभर शादियों में पहनें 7 वेलवेट ब्लाउज