Hindi

51+ में मॉम दिखेंगी स्टाइलिश, गिफ्ट में दें काजोल से इंस्पायर 7 सूट

Hindi

51 में भी काजोल जवां

51 साल की उम्र में भी काजोल बहुत हसीन हैं। एथनिक वियर में वो कमाल की लगती हैं। खासकर सूट में तो वो किसी भी यंग हीरोइन को टक्कर देती नजर आती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

काजोल से स्टाइलिश सूट

काजोल से स्टाइलिश सूट आप अपनी मॉम को बर्थ डे गिफ्ट में दे सकते हैं। वो जब उसे पहनेंगी तो काफी रॉयल और स्टाइलिश नजर आएंगी।

Image credits: instagram
Hindi

येलो ए लाइन सूट

ए लाइन सूट हर उम्र की महिलाओं पर सही लगता है। येलो प्रिटेंड सूट आप अपनी मॉम को दे सकते हैं। 2000 के अंदर इस पैटर्न का सूट आपको मिल जाएगा।

Image credits: facebook
Hindi

मैरुन अनारकली सूट

मैरुन अनारकली सूट पर हल्का सीक्वेंस वर्क है। इस तरह का सूट आप किसी भी खास ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं। फुल स्लीव्स सूट विंटर के लिए बेस्ट च्वाइस है।

Image credits: pinterest
Hindi

लॉन्ग थ्रेड वर्क सूट

लॉन्ग थ्रेड वर्क सूट में काजोल रॉयल लुक दे रही हैं। इस तरह का सूट भी बढ़ती उम्र की महिलाओं पर ऑसम लगते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पिंक बूटी वर्क सूट

पिंक कलर के बूटी वर्क सूट में काजोल क्यूट लुक दे रही हैं। फुल स्लीव्स राउंड सूट के साथ उन्होंने प्लाजो स्टाइल किया है।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक सूट डिजाइन

ब्लैक प्रिटेंड  स्ट्रेट कट सूट बहुत ही सोबर और एजलेस लुक देता है। काजोल के इस सूट पर सिल्वर प्रिंट किया गया है। ऑर्गेंजा दुपट्टा लुक में चार-चांद लगा रहा है।

Image credits: facebook

छठ पूजा पर पैरों में लगाएं आलता, 7 डिजाइनों से पूरा होगा 16 श्रृंगार

गर्माहट संग ग्लैमर ! सर्दियों के लिए चुनें वुलन Co-Ord Set

रिश्तेदारी में लगेंगी रईस, सर्दीभर शादियों में पहनें 7 वेलवेट ब्लाउज

Chhath Puja Mehndi: 10 मिनट में लगाएं छठ पूजा के लिए मेहंदी डिजाइन