बंगाली स्टाइल में आलता की ये डिजाइन आपके पांव की खूबसूरती को बढ़ाएगी। इसमें आप आलपोना की आकृतियां भी बना सकती हैं, जो इसे बंगाली लुक देगी।
गोल जिगजैग स्टाइल में आलता की ये डिजाइन भी सुंदर और सरल है। इसमें आप मेहंदी या फिर व्हाइट पेंट भी लगा सकती हैं।
चौकोर आलती की ये पारंपरिक डिजाइन लंबे और चौड़े पांव पर खूब जचेगी। इसमें आप पूरे ऊंगली को कवर करें और बीच में गोल टिक्की लगाएं।
गोल टिक्की फ्लावर आलता की ये डिजाइन भी बहुत खूब है। इसे आप ईयरबड्स और ब्रश की मदद से लगा सकती हैं।
फ्लावर डिजाइन में इस तरह की आलता खूब ट्रेंड कर रही है। पांव को ट्रेडिशनल आलता से हटके लुक देना है, तो ये डिजाइन सुंदर है।
कैरी पैटर्न में आलता की ये सुंदर डिजाइ पांव की खूबसूरती को बढ़ाएगी। इसे आप आसानी से पांव में लगाएं और सुंदरता बढ़ाएं।
आलता अगर फिका लग रहा है, तो आप इस तरह मेहंदी के साथ पांव में आलता लगा सकती हैं। छठ पूजा में ये आपके सौभाग्य को बढ़ाएगा।
गर्माहट संग ग्लैमर ! सर्दियों के लिए चुनें वुलन Co-Ord Set
रिश्तेदारी में लगेंगी रईस, सर्दीभर शादियों में पहनें 7 वेलवेट ब्लाउज
Chhath Puja Mehndi: 10 मिनट में लगाएं छठ पूजा के लिए मेहंदी डिजाइन
18+ में मिलेगी ग्रेसफुल लुक, पहनें नितांशी गोयल सी साड़ियां