भूमिभूमि पेडनेकर ने लहंगा पर डिप वी नेक ब्लाउज को पेयर किया है। ब्रेस्ट के नीचे तक कट लगाया गया है। जिसकी वजह से क्लीवेज फ्लॉन्ट हो रही है।
भूमि की यह ब्लाउज डिजाइन फ्लावर से प्रेरित है। ब्रेस्ट को छुपाने के लिए गोल्डन फ्लावर डिजाइन किया गया है जो काफी यूनिक लुक दे रहा है।
इस तस्वीर को देखने भर से भूमि के हुस्न का नशा चढ़ने लगता है। स्वीट हार्ट नेक के ब्लाउज के साथ उन्होंने चोकर पहना है।
भूमि ने वी-नेक ब्लाउज को हैंगिग लहंगे के साथ पेयर किया है। इसमें वो अपना थोड़ा सा क्लीवेज फ्लॉन्ट कर रही हैं।
भूमि का यह ब्लाउज ब्रा के स्टाइल पर बेस्ट है। अंतर सिर्फ इतना है कि स्ट्रीप की जगह इसे सपोर्ट देने के लिए राउंड डोरी को जोड़ा गया है।
आजकल अंडरवायर ब्लाउज डिजाइन काफी चलन में नजर आ रहा है। छोटे ब्रेस्ट की लड़कियों के लिए इस तरह का ब्लाउज सही होता है।
सीक्वेंस से बनी ब्रालेट ब्लाउज छोटे ब्रेस्ट की लड़कियों के लिए परफेक्ट ऑप्शन होता है। लहंगा या साड़ी के साथ आप इस तरह के ब्लाउज को पेयर कर सकती हैं।
लहंगा के साथ थोड़ा ट्रेडिशनल लुक देना चाहती हैं तो भूमि के इस ब्लाउज डिजाइन को रिक्रिएट कर सकती हैं।
भूमि पेडनेकर ने स्लीवलेस ब्लाउज को लहंगा के साथ पेयर किया है। इसमें वो काफी बोल्ड लुक दे रही हैं।
इस ब्लाउज में फ्लावर कट फ्रंट बनाया गया है जो ब्रेस्ट को नीचे से छुपा रहा है। सपोर्ट के लिए स्ट्रिप की जगह चेन जोड़ा गया है।
भारी कमर को छुपाने के लिए साड़ी को स्टाइल करने के 7 शानदार तरीके
फैशन का नया ट्रेंड सेट! करीना समेत इन सेलेब्स के स्टाइल को करें कॉपी
मियां भर लेंगे अपनी बाहों में, जब पहने देखेंगे 10 बैक ब्लाउज डिजाइन
Diwali-भाईदूज पर पहनें विद्या बाल की तरह 10 कांजीवरम और बनारसी साड़ी