Hindi

भूमि पेडनेकर के 10 चोली डिजाइन, जो छोटे ब्रेस्ट को बना देगा आकर्षक

Hindi

डिप वी नेक ब्लाउज

भूमिभूमि पेडनेकर ने लहंगा पर डिप वी नेक ब्लाउज को पेयर किया है। ब्रेस्ट के नीचे तक कट लगाया गया है। जिसकी वजह से क्लीवेज फ्लॉन्ट हो रही है। 

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लावर चोली

भूमि की यह ब्लाउज डिजाइन फ्लावर से प्रेरित है। ब्रेस्ट को छुपाने के लिए गोल्डन फ्लावर डिजाइन किया गया है जो काफी यूनिक लुक दे रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

स्वीट हार्ट नेक ब्लाउज

इस तस्वीर को देखने भर से भूमि के हुस्न का नशा चढ़ने लगता है। स्वीट हार्ट नेक के ब्लाउज के साथ उन्होंने चोकर पहना है। 

Image credits: Instagram
Hindi

वीनेक ब्लाउज

भूमि ने वी-नेक ब्लाउज को हैंगिग लहंगे के साथ पेयर किया है। इसमें वो अपना थोड़ा सा क्लीवेज फ्लॉन्ट कर रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

राउंड नेक डिजाइन

भूमि का यह ब्लाउज ब्रा के स्टाइल पर बेस्ट है। अंतर सिर्फ इतना है कि स्ट्रीप की जगह इसे सपोर्ट देने के लिए राउंड डोरी को जोड़ा गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

अंडरवायर ब्लाउज

आजकल अंडरवायर ब्लाउज डिजाइन काफी चलन में नजर आ रहा है। छोटे ब्रेस्ट की लड़कियों के लिए इस तरह का ब्लाउज सही होता है। 

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज

सीक्वेंस से बनी ब्रालेट ब्लाउज छोटे ब्रेस्ट की लड़कियों के लिए परफेक्ट ऑप्शन होता है। लहंगा या साड़ी के साथ आप इस तरह के ब्लाउज को पेयर कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फुल स्लीव्स ब्लाउस

लहंगा के साथ थोड़ा ट्रेडिशनल लुक देना चाहती हैं तो भूमि के इस ब्लाउज डिजाइन को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

भूमि के हुस्न का जवाब नहीं

भूमि पेडनेकर ने स्लीवलेस ब्लाउज को लहंगा के साथ पेयर किया है। इसमें वो काफी बोल्ड लुक दे रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

चेन ब्लाउज

इस ब्लाउज में फ्लावर कट फ्रंट बनाया गया है जो ब्रेस्ट को नीचे से छुपा रहा है। सपोर्ट के लिए स्ट्रिप की जगह चेन जोड़ा गया है।

Image credits: Instagram

भारी कमर को छुपाने के लिए साड़ी को स्टाइल करने के 7 शानदार तरीके

फैशन का नया ट्रेंड सेट! करीना समेत इन सेलेब्स के स्टाइल को करें कॉपी

मियां भर लेंगे अपनी बाहों में, जब पहने देखेंगे 10 बैक ब्लाउज डिजाइन

Diwali-भाईदूज पर पहनें विद्या बाल की तरह 10 कांजीवरम और बनारसी साड़ी