Hindi

1 ब्लाउज से चलाएं 20 साड़ियों का काम, खरीदें 6 Black Blouse Design

Hindi

मिरर ब्लैक ब्लाउज डिजाइन

मिरर वर्क ब्लैक साड़ी के साथ मिरर ब्लैक ब्लाउज बेहद हसीन लुक दे रहा है। आप प्लेन साड़ी के साथ भी ऐसा ब्लाउज पहन चमक सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेन वर्क ब्लाउज

सीक्वेन वर्क ब्लाउज डिजाइन दिखने में काफी फैशनेबल होते हैं और सस्ते दाम में मिल जाते हैं। आप चाहे तो यू शेप में भी ऐसा ब्लाउज खरीद सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पफ स्लीव ब्लाउज डिजाइन

 पफ स्लीव ब्लाउज कॉटन फैब्रिक में बनवाएं और सिंपल लुक को खास बनाएं। ब्लैक ब्लाउज पिंक, ब्लू, रेड, येलो के साथ ही डिफरेंट कलर की साड़ियों के साथ फैंसी लगते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

जरी डिटेलिंग वाले ब्लाउज

जरी डिटेलिंग वाले ब्लाउज भी काफी फैंसी होते हैं और साड़ी के साथ दिखने में भी रॉयल लुक देते हैं। सिल्क साड़ियों के साथ ऐसे ब्लाउज ट्राई करें। 

Image credits: instagram
Hindi

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

आप खास मौकों पर स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज पहन सज जाएं। डबल स्ट्रेप वाले ब्लाउज दिखने में खूब जचेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

नेट के फुल स्लीव ब्लाउज

नेट के फुल स्लीव ब्लाउज दिखने में काफी फैंसी लगते हैं और किसी भी रंग की सादी साड़ी के साथ वियर किए जा सकते हैं। 

Image credits: social media

वार्डरोब में लाएं Pakistani Lawn Suit, करेंगे Cotton Suit रिप्लेस

नई दुल्हन का वट सावित्री में निखर उठेगा रूप, चुनें सारा सी 5 फैंसी साड़ी

250 में होंगी रेडी, धूप में कंफर्ट देंगे Readymade Cotton Blouse

वट सावित्री व्रत में वाइन कलर की 7 साड़ी पहन, पिया का जिया चुराएं