लगेंगी चंचल शोख हसीना,Copy करें शाहिद कपूर की Biwi से Trendy साड़ी-सूट
Other Lifestyle Jun 24 2024
Author: rohan salodkar Image Credits:Instagram/ Mira Rajput Kapoor
Hindi
ट्रेंडी पीच ऑर्गेंजा साड़ी
मीरा कपूर ने हैवी बॉर्डर लुक वाली पीच कलर ऑर्गेंजा साड़ी पहनी है। स्लीवलेस ब्लाउज के साथ लाइट फैब्रिक की साड़ियां पार्टी वियर के लिए चुनी जा सकती हैं।
Image credits: Instagram/ Mira Rajput Kapoor
Hindi
चिकनकारी स्ट्रेट कुर्ता
कॉटन कुर्ते में चिकनकारी वर्क सिंपल कुर्ते में भी चार चांद लगा देता है। आपके वार्डरोब में मीरा कपूर जैसा चिकनकारी कुर्ता सेट जरूर होना चाहिए।
Image credits: Instagram/ Mira Rajput Kapoor
Hindi
रेड शरारा कुर्ता
गोल्डन बॉर्डर से सजा फुल स्लीव रेड शरारा कुर्ता सेट किसी भी खास ओकेजन में वियर किया जा सकता है। साथ में पोटली बैग और कुंदन ज्वेलरी से लुक पूरा करें।
Image credits: Instagram/ Mira Rajput Kapoor
Hindi
जॉर्जेट जरी स्ट्राइप साड़ी
मीरा कपूर जॉर्जेट जरी स्ट्राइप साड़ी में बेहद स्टाइलिश दिख रही हैं। सीक्वेन वर्क वाले मैचिंग ब्लाउज के साथ ऐसी साड़ियां फ्लॉन्ट की जा सकती हैं। 1000 रु में ऐसी साड़ियां मिल जाएंगी।
Image credits: Instagram/ Mira Rajput Kapoor
Hindi
हॉल्टर नेक कुर्ता
हैवी एम्ब्रॉयडरी से सजे मीरा राजपूत के हॉल्टर नेक कुर्ता पर तो किसी का भी दिल आ जाए। नेकलाइन के पास कुर्ते में ट्रांसपेरेंट फ्रैब्रिक यूज किया गया है।इसके साथ शरारा पहन सकती हैं।
Image credits: Instagram/ Mira Rajput Kapoor
Hindi
शॉर्ट चिकनकारी कुर्ता
आप हाइट के अकॉर्डिंग लॉन्ग या फिर शॉर्ट चिकनकारी कुर्ता अपनी वार्डरोब में जरूर रखें। ट्रेंडी लुक के लिए मैचिंग पैंट संग लुक पूरा करें।
Image credits: Instagram/ Mira Rajput Kapoor
Hindi
मिरर वर्क साड़ी
मीरा कपूर शिफॉन मिरर वर्क साड़ी में स्टनिंग लुक फ्लॉन्ट कर रही हैं। कानों में हैवी ईयररिंग्स और पोटली बैग मीरा कपूर के लुक में चार चांद लगा रहा है।