मीरा कपूर ने हैवी बॉर्डर लुक वाली पीच कलर ऑर्गेंजा साड़ी पहनी है। स्लीवलेस ब्लाउज के साथ लाइट फैब्रिक की साड़ियां पार्टी वियर के लिए चुनी जा सकती हैं।
कॉटन कुर्ते में चिकनकारी वर्क सिंपल कुर्ते में भी चार चांद लगा देता है। आपके वार्डरोब में मीरा कपूर जैसा चिकनकारी कुर्ता सेट जरूर होना चाहिए।
गोल्डन बॉर्डर से सजा फुल स्लीव रेड शरारा कुर्ता सेट किसी भी खास ओकेजन में वियर किया जा सकता है। साथ में पोटली बैग और कुंदन ज्वेलरी से लुक पूरा करें।
मीरा कपूर जॉर्जेट जरी स्ट्राइप साड़ी में बेहद स्टाइलिश दिख रही हैं। सीक्वेन वर्क वाले मैचिंग ब्लाउज के साथ ऐसी साड़ियां फ्लॉन्ट की जा सकती हैं। 1000 रु में ऐसी साड़ियां मिल जाएंगी।
हैवी एम्ब्रॉयडरी से सजे मीरा राजपूत के हॉल्टर नेक कुर्ता पर तो किसी का भी दिल आ जाए। नेकलाइन के पास कुर्ते में ट्रांसपेरेंट फ्रैब्रिक यूज किया गया है।इसके साथ शरारा पहन सकती हैं।
आप हाइट के अकॉर्डिंग लॉन्ग या फिर शॉर्ट चिकनकारी कुर्ता अपनी वार्डरोब में जरूर रखें। ट्रेंडी लुक के लिए मैचिंग पैंट संग लुक पूरा करें।
मीरा कपूर शिफॉन मिरर वर्क साड़ी में स्टनिंग लुक फ्लॉन्ट कर रही हैं। कानों में हैवी ईयररिंग्स और पोटली बैग मीरा कपूर के लुक में चार चांद लगा रहा है।