Hindi

लगेंगी चंचल शोख हसीना,Copy करें शाहिद कपूर की Biwi से Trendy साड़ी-सूट

Hindi

ट्रेंडी पीच ऑर्गेंजा साड़ी

मीरा कपूर ने हैवी बॉर्डर लुक वाली पीच कलर ऑर्गेंजा साड़ी पहनी है। स्लीवलेस ब्लाउज के साथ लाइट फैब्रिक की साड़ियां पार्टी वियर के लिए चुनी जा सकती हैं।

Image credits: Instagram/ Mira Rajput Kapoor
Hindi

चिकनकारी स्ट्रेट कुर्ता

कॉटन कुर्ते में चिकनकारी वर्क सिंपल कुर्ते में भी चार चांद लगा देता है। आपके वार्डरोब में मीरा कपूर जैसा चिकनकारी कुर्ता सेट जरूर होना चाहिए। 

Image credits: Instagram/ Mira Rajput Kapoor
Hindi

रेड शरारा कुर्ता

गोल्डन बॉर्डर से सजा फुल स्लीव रेड शरारा कुर्ता सेट किसी भी खास ओकेजन में वियर किया जा सकता है। साथ में पोटली बैग और कुंदन ज्वेलरी से लुक पूरा करें। 

Image credits: Instagram/ Mira Rajput Kapoor
Hindi

जॉर्जेट जरी स्ट्राइप साड़ी

मीरा कपूर जॉर्जेट जरी स्ट्राइप साड़ी में बेहद स्टाइलिश दिख रही हैं। सीक्वेन वर्क वाले मैचिंग ब्लाउज के साथ ऐसी साड़ियां फ्लॉन्ट की जा सकती हैं। 1000 रु में ऐसी साड़ियां मिल जाएंगी।

Image credits: Instagram/ Mira Rajput Kapoor
Hindi

हॉल्टर नेक कुर्ता

हैवी एम्ब्रॉयडरी से सजे मीरा राजपूत के हॉल्टर नेक कुर्ता पर तो किसी का भी दिल आ जाए। नेकलाइन के पास कुर्ते में ट्रांसपेरेंट फ्रैब्रिक यूज किया गया है।इसके साथ शरारा पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram/ Mira Rajput Kapoor
Hindi

शॉर्ट चिकनकारी कुर्ता

आप हाइट के अकॉर्डिंग लॉन्ग या फिर शॉर्ट चिकनकारी कुर्ता अपनी वार्डरोब में जरूर रखें। ट्रेंडी लुक के लिए मैचिंग पैंट संग लुक पूरा करें। 

Image credits: Instagram/ Mira Rajput Kapoor
Hindi

मिरर वर्क साड़ी

मीरा कपूर शिफॉन मिरर वर्क साड़ी में स्टनिंग लुक फ्लॉन्ट कर रही हैं। कानों में हैवी ईयररिंग्स और पोटली बैग मीरा कपूर के लुक में चार चांद लगा रहा है। 

Image credits: Instagram/ Mira Rajput Kapoor

एयरब्रश से HD तक इतने तरह का होता है ब्राइडल मेकअप, आज कर लें BOOK

सोनाक्षी की BFF हुमा से सीखें कैसे Bestie की शादी में पहनना है Dress

टेलर भैया भी हो जाएंगे हैरान! सिलवाएं Karisma Kapoor जैसे 8 ब्लाउज

सोनाक्षी रिसेप्शन:69 की रेखा ने बदला लुक,यूनिक ड्रेस पहन लूटीं महफिल