Hindi

एयरब्रश से HD तक इतने तरह का होता है ब्राइडल मेकअप, आज कर लें BOOK

Hindi

न्यूड मेकअप लुक

न्यूड मेकअप आजकल वेडिंग्स में काफी ट्रेंड में है। इसमें एकदम सटल कलर्स का इस्तेमाल किया जाता है। न्यूड शेड लिपस्टिक, ब्राउन आईशैडो और ब्रोंजर का इस्तेमाल करके मिनिमल मेकअप होता है।

Image credits: Instagram
Hindi

मिनरल मेकअप

मिनरल मेकअप सेंसिटिव स्किन वाली गर्ल्स के लिए बेहतरीन ऑप्शन है। इसमें स्किन फ्रेंडली मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जाता है, ताकि ब्राइड की स्किन पर कोई रिएक्शन ना हो।

Image credits: Pinterest
Hindi

HD मेकअप

एचडी मेकअप आजकल काफी ट्रेंड में है। यह मेकअप फोटोज के लिए एकदम परफेक्ट होता है। इसमें हाई एंड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है, जो आपको एकदम स्मूथ और फ्लालेस स्किन देता है।

Image credits: Instagram
Hindi

एयरब्रश मेकअप

ब्राइडल मेकअप में एयरब्रश भी काफी चलन में है। यह मेकअप काफी ड्यूरेबल रहता है और 12 से 15 घंटे तक टिका रहता है। इसमें इलेक्ट्रिक ऑपरेटेड एयर ब्रश का इस्तेमाल किया जाता है।

Image credits: Instagram
Hindi

मैट मेकअप लुक

अगर आप अपनी शादी में एकदम सटल और मैट लुक अपनाना चाहती हैं, तो मैट मेकअप ट्राई करें। इसमें मैट लिपस्टिक, आईशैडो और फाउंडेशन भी मैट ही यूज होता है।  

Image credits: Instagram
Hindi

डेवी मेकअप लुक

अगर आप एकदम चमचमाता हुआ शिमरी मेकअप चाहती हैं तो आप डेवी मेकअप ट्राई कर सकती हैं। यह मेकअप लाइट वेट होता है लेकिन इसमें आपकी स्किन पर एक अलग ही ग्लो और शाइन नजर आती है। 

Image credits: Pinterest

सोनाक्षी की BFF हुमा से सीखें कैसे Bestie की शादी में पहनना है Dress

टेलर भैया भी हो जाएंगे हैरान! सिलवाएं Karisma Kapoor जैसे 8 ब्लाउज

सोनाक्षी रिसेप्शन:69 की रेखा ने बदला लुक,यूनिक ड्रेस पहन लूटीं महफिल

80K की साड़ी पहन गुलाब सी खिलीं Sonakshi Sinha, क्यों खास ये Banarasi?