हुमा कुरैशी जैसे बेस्ट फ्रेंड की शादी में रॉयल लुक अपनाने के लिए आप व्हाइट कलर का शरारा सूट पहनें। जिसमें खूबसूरत गोटा पट्टी लेस लगी हुई है और इसके साथ टिशू की चुन्नी कैरी करें।
Image credits: Instagram@iamhumaq
Hindi
फ्लोरल प्रिंट इंडो वेस्टर्न कुर्ती
बेस्ट फ्रेंड की शादी के किसी डे फंक्शन में वाइब्रेंट लुक अपनाने के लिए आप व्हाइट बेस में फ्लोरल प्रिंट फ्रंट स्लिट लॉन्ग कुर्ती पहन सकती हैं। इसके साथ लूज प्लाजो पैंट स्टाइल करें।
Image credits: Instagram@iamhumaq
Hindi
ब्लैक अनारकली सूट
अगर आप थोड़ी सी हेल्दी है और अपने फैट को छुपाना चाहती हैं, तो बेस्ट फ्रेंड की कॉकटेल पार्टी में काले रंग का खूबसूरत सा लॉन्ग अनारकली कुर्ता और ऑक्सिडाइज ज्वेलरी पहनें।
Image credits: Instagram@iamhumaq
Hindi
येलो अनारकली कुर्ता
BFF की हल्दी फंक्शन में आप खूबसूरत दिखने के साथ डांस भी करना चाहती हैं, तो हुमा जैसे येलो कलर का हल्का-फुल्का फ्लोरल प्रिंट अनारकली सूट पहनें। इसके साथ नेट की चुन्नी स्टाइल करें।
Image credits: Instagram@iamhumaq
Hindi
ब्लैक नेट शिमरी साड़ी
बेस्ट फ्रेंड के रिसेप्शन पार्टी में सबसे खूबसूरत और हटकर दिखने के लिए आप ब्लैक कलर की नेट की शिमरी साड़ी कैरी करें। इसके साथ ब्लैक कलर का फुल स्लीव्स ब्लाउज ट्राई करें।
Image credits: Instagram@iamhumaq
Hindi
BFF की मेहंदी में पहनें ये आउटफिट
बेस्ट फ्रेंड की मेहंदी में मेहंदी लगाने के साथ ही आप नाच गाना तो जरूर करना चाह रही होंगी? ऐसे में हुमा जैसे बॉटल ग्रीन कलर का क्रॉप टॉप, स्कर्ट और जैकेट स्टाइल श्रग कैरी करें।
Image credits: Instagram@iamhumaq
Hindi
पेस्टल कलर शरारा कुर्ता
हुमा कुरैशी के इस लुक में आप कमाल लगेंगी। जैसे उन्होंने पेस्टल ग्रीन कलर का फ्रॉक स्टाइल शॉर्ट कुर्ता और शरारा पहना है। इसके साथ मोतियों का चोकर सेट पहनें।