Hindi

टेलर भैया भी हो जाएंगे हैरान! सिलवाएं Karisma Kapoor जैसे 8 ब्लाउज

Hindi

राउंड नेक ब्लाउज डिजाइन

पिंक साड़ी के साथ करिश्मा कपूर ने राउंड नेक ब्लाउज कैरी किया है। अगर रिवीलिंग पहनना पसंद नहीं करती हैं तो इस डिजाइन को चुन सकती हैं,साथ में हैवी नेकलेस लुक में चार चांद लगाएगा।

Image credits: Instagram
Hindi

लेस वर्क ब्लाउज डिजाइन

पिंक लहंगे के साथ कंट्रास्ट कलर में करिश्मा कपूर का लेस वर्क ब्लाउज डिजाइन प्यार लग रहा है। उन्होंने राउंड शेप में इसे टीमअप किया है। आप इसे प्लेन साड़ी संग भी टीमअप कर सकती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

पोंचू डिजाइन ब्लाउज

ब्लैक गोल्डन वर्क साड़ी को यूनिक लुक देते हुए करिश्मा कपूर ने पोंचू डिजाइन ब्लाउज कैरी किया। अगर आप भी लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं तो ऐसा ब्लाउज ट्राई करें। 

Image credits: Instagram
Hindi

स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन

साड़ी हो या लहंगा सीक्वेन वर्क ब्लाउज आउटफिट में जान डाल देते हैं। आप भी प्लेन या नेटेड साड़ी संग लोलो जैसा ब्लाउज स्टिच कराएं साथ में मिनिमल जूलरी संग लुक रिक्रिएट करें।

Image credits: therealkarismakapoor\ instagram
Hindi

थ्री डी फ्लावर वर्क ब्लाउज

थ्रेड एंब्रॉयडरी लहंगे में ग्लैमर का तड़का लगाते हुए करिश्मा कपूर ने थ्री डी फ्लावर वर्क ब्लाउज कैरी किया है। अगर आप लहंगे के लिए ब्लाउज ढूंढ रही हैं तो इसे चुन सकती हैं। 

Image credits: therealkarismakapoor\ instagram
Hindi

राउंड शेप बैकलेस ब्लाउज

सिंपल सोबर दिखना है तो करिश्मा कपूर के राउंड शेप बैकलेस ब्लाउज से बेस्ट कुछ नहीं है। ये प्लेन-हैवी दोनों साड़ियों संग जंचता है। आप सेटल मेकअप और कंट्रास्ट जूलरी संग लुक पूरा करें।

Image credits: therealkarismakapoor\ instagram
Hindi

वी नेक ब्लाउज डिजाइन

हैवी ब्रेस्ट हो या फिर स्मॉल वी नेक ब्लाउज डिजाइन परफेक्ट शेप देता है। आपके वॉर्डरोब में ऐसा ब्लाउज जरूर होना चाहिए। जिसे आप लहंगा-साड़ी दोनों के साथ पहन सकती हैं।

Image credits: therealkarismakapoor\ instagram
Hindi

जैकेट ब्लाउज डिजाइन

इन दिनों जैकेट ब्लाउज डिजाइन भी खूब चलन में है। अगर आप स्कर्ट या फिर लहंगे में यूनिक का टचअप देना चाहती हैं तो करिश्मा कपूर जैसा ब्लाउज स्टिच करा सकती हैं।  

Image credits: therealkarismakapoor\ instagram

सोनाक्षी रिसेप्शन:69 की रेखा ने बदला लुक,यूनिक ड्रेस पहन लूटीं महफिल

80K की साड़ी पहन गुलाब सी खिलीं Sonakshi Sinha, क्यों खास ये Banarasi?

सोनाक्षी की शादी में लगा फैशन का मेला, चुन लें यहां से लहंगा-साड़ी

लहंगा-शहंगा हुआ पुराना, गर्ल्स शादी में पहनें साड़ी, दिखेगा कर्वी फिगर