करिश्मा कपूर ने जरी बॉर्डर साड़ी के साथ गोल्ड-सिल्वर झुमकी वियर की है। झुमकी की लटकन गोल्डन कलर में हैं। आप सिल्वर वर्क साड़ी के साथ ऐसी ईयरिंग्स पहन सकती हैं।
Image credits: Instagram/ Karishma Kapoor
Hindi
पर्ल गोल्ड चोकर
एम्ब्रॉयडरी सूट को खास अपियरेंस देने के लिए करिश्मा कपूर ने पर्ल और गोल्डन वर्क वाला चोकर सेट पहना है। लाइट ईयररिंग्स के साथ आप भी सूट चोकर का मैच करके देखें।
Image credits: Instagram/ Karishma Kapoor
Hindi
स्टोन ईयरिंग्स
वेस्टर्न ड्रेस के साथ आप स्टोन वर्क वाले ड्रॉप ईयरिंग्स चुन सकती हैं। करिश्मा कपूर ने ब्लैक वी नेक ड्रेस को खास बनाने के लिए ग्रीन स्टोन ईयररिंग्स कैरी किए हैं।
Image credits: Instagram/ Karishma Kapoor
Hindi
डायमंड ड्रॉप ईयरिंग्स
ग्रीन सीक्वेन ड्रेस में करिश्मा कपूर की डायमंड ड्रॉप ईयरिंग्स लुक इनहेंस कर रही है। आप किसी भी सीक्वेन ड्रेस या फिर साड़ी के साथ भी ऐसे ईयरिंग्स पहन खूबसूरत दिख सकती हैं।
Image credits: Instagram/ Karishma Kapoor
Hindi
कुंदन बैंगल्स और मांगटीका
आइवरी जैकेट और साड़ी लुक को करिश्मा ने हैवी कुंदन ज्वेलरी संग स्टाइलिश बना दिया है। हाथों में कुंदन के बैंगल और पर्ल मांगटीका करिश्मा को प्रिंसेज लुक दे रहा है।
Image credits: Instagram/ Karishma Kapoor
Hindi
ग्रीन व्हाइट झुमकी
ऑफ व्हाइट सूट के साथ करिश्मा ने ग्रीन व्हाइट झुमकी पहनी है। आप भी मोनोक्रोम ड्रेस के साथ कलरफुल झुमकी पहन ट्रेंडी दिख सकती हैं।
Image credits: Instagram/ Karishma Kapoor
Hindi
ऑक्सीडाइज्ड ईयररिंग्स
स्कर्ट लुक को फैशनेबल बनाने के लिए आप भी करिश्मा कपूर जैसी ऑक्सीडाइज्ड ईयरिंग्स पेयर कर सकती हैं। आप ऑक्सीडाइज्ड चांदबालियां और झुमकी भी ड्रेस संग फ्लॉन्ट कर सकती हैं।