हीरामंडी में सोनाक्षी सिन्हा संग काम करने वाली संजीदा शेख ने सोना की शादी में पर्पल रेडी टू वियर साड़ी में महफिल लूट ली। सीक्वेन वर्क की ये साड़ी खूबसूरत लग रही है।
संजीदा ने प्लेन साड़ी को हैवी लुक देते हुए स्टोन डिजाइन वन स्ट्रिप ब्रालेट कैरी किया था। उन्होंने मिनिमल एसोसिरीज संग लुक कंप्लीट किया।
संजीदा शेख ने पर्पल साड़ी के संग सीक्वेन फैब्रिक पर तैयार किया गया हार्टशेप हैंडबैग कैरी किया है, जो यूनिक और स्टाइलिश लुक दे रहा है।
ये पहली बार नहीं है जब संजीदा शेख ने महफिल लूट ली हो। इससे पहले भी वह कई इवेंट में साड़ी लुक से लाइमलाइट बंटोर चुकी हैं।
ग्रे बॉर्डर पर संजीदा शेख की सिल्वर साड़ी सिजलिंग लुक दे रही है। आप इवेंट या पार्टी लुक के लिए ऐसी डिजाइन की साड़ी मिनिमल जूलरी के साथ ट्राई कर सकती हैं।
संजीदा शेख ने प्रिंटेड साड़ी को गोल्डन डीप नेक ब्रालेट ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है। आप भी एक्ट्रेस जैसा गोल्डन नेकलेस और ग्लॉसी मेकअप संग लुक पूरा कर सकती हैं।
ज्यादातर सेलेब ऑर्गेंजा साड़ी पसंद करती हैं। आप भी संजीदा शेख जैसी सी ग्रीन साड़ी को ऑप्शन बना सकती हैं,साथ में मिनिमल जूलरी प्यारी लगेगी।
ब्लैक-सिल्वर डिजाइन में संजीदा शेख की कॉटन साड़ी वर्क प्लेस के लिए बेस्ट ऑप्शन है आप इसे स्लीवलेस और राउंड नेक ब्लाउज संग रिक्रिएट कर सकती हैं।
नेट व्हाइट नेटेड एंब्रॉयडरी पर संजीदा शेख की ये साड़ी भी समर लुक के लिए बेस्ट है। आप मिनिमल जूलरी और ब्रालेट वी नेक ब्लाउज संग लुक पूरा करें।