Hindi

बाबू-सोना का दिल होगा बावरा, पहनें Kalyani Priyadarshan सी 10 साड़ियां

Hindi

बनारसी सिल्क साड़ी

कई रंगों में आजकल बनारसी सिल्क साड़ियां मार्केट में मिल रही हैं। आप शादी, पार्टी से लेकर इसे किसी बेस्ट ओकेजन के लिए खरीदकर वियर कर सकती हैं। 

Image credits: Kalyani Priyadarshan/instagram
Hindi

कलमकारी साड़ी डिजाइन

कलमकारी साड़ियां बहुत ही रॉयल लुक देने में मदद करती हैं। इसे आप मैचिंग फैब्रिक के सा ब्लाउज के साथ ही पेयर करें। आप जहां भी जाएंगी ये साड़ी आपको अलग दिखाने में मदद करेगी। 

Image credits: Kalyani Priyadarshan/instagram
Hindi

पोल्का डॉट जरी साड़ी

इस तरह की साड़ी के साथ आप चाहे तो प्लेन ब्लाउज पहन सकती हैं। ऐसी पोल्का डॉट वाली साड़ी सुंदर लगती हैं। इसके बॉर्डर पर जरी लगी हुई है। 

Image credits: Kalyani Priyadarshan/instagram
Hindi

आर्ट वर्क प्रिंटेड साड़ी

एवरग्रीन फैशन में आर्ट वर्क डिजाइन को सबसे ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। इस तरह की साड़ी आपको लगभग 1000 से 5000 रुपये के बीच में आसानी से मिल जाएगी। 

Image credits: Kalyani Priyadarshan/instagram
Hindi

बॉर्डर वर्क जॉर्जेट साड़ी

कॉलेज फंक्शन, आउटफिट या फिर लंबे टाइम तक पहनने के लिए कल्याणी का ये साड़ी लुक रीक्रिएट कर सकती हैं। ऐसी सिंपल बॉर्डर वर्क साड़ी के साथ ट्यूब ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: Kalyani Priyadarshan/instagram
Hindi

लाइट एम्ब्रॉयडरी वर्क साड़ी

कल्याणी प्रियदर्शन इस पन्ना ग्रीन कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। फेस्टिव के लिए इस तरह की लाइट एम्ब्रॉयडरी वर्क साड़ी चुन सकती हैं।

Image credits: Kalyani Priyadarshan/instagram
Hindi

पाउडर ब्लू रफल साड़ी

कल्याणी प्रियदर्शन इस प्लेन रफल साड़ी में गॉर्जियस लग रही हैं। उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज से लुक में स्टाइल का तड़का लगाया है और साथ में बेल्ट कमाल कर रहा है। 

Image credits: Kalyani Priyadarshan/instagram
Hindi

ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी

आइवरी कलर की ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी में कल्याणी का ये प्रिटी लुक यंग गर्ल्स के लिए बेस्ट है। ये पहनने में भी काफी हल्की रहेगी। 

Image credits: Kalyani Priyadarshan/instagram
Hindi

ब्लैक नेट साड़ी डिजाइन

कल्याणी की ब्लैक नेट मैचिंग थ्रेड वर्क साड़ी स्पेशल फंक्शन के लिए परफेक्ट लुक देगी। उन्होंने साथ में शाइनी फैब्रिक का ब्लाउज पेयर किया जाएगा।

Image credits: Kalyani Priyadarshan/instagram

साड़ी छोड़ सोनाक्षी के सूट पर टिकी निगाहें, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

लगेंगी चंचल शोख हसीना,Copy करें शाहिद कपूर की Biwi से Trendy साड़ी-सूट

एयरब्रश से HD तक इतने तरह का होता है ब्राइडल मेकअप, आज कर लें BOOK

सोनाक्षी की BFF हुमा से सीखें कैसे Bestie की शादी में पहनना है Dress