दीपिका पादुकोण के इस डायमंड और एमराल्ड नेकलेस में फ्लावर और एनिमल कट दिया गया है। जो काफी यूनिक है। इस तरह के नेकलेस डिजाइन को आप cartier से खरीद सकती हैं।
नाग वाले डायमंड नेकलेस इन दिनों ट्रेंड में हैं। दीपिका पादुकोण ने ब्लैक एंड व्हाइट मिक्स डायमंड नेकलेस पहना है, जिसमें एक बड़ा सा रेड स्टोन जोड़कर सांप का जीभ बनाया गया है।
फ्लावर लीफ्स पैटर्न में इस कलरफुल नेकसेल को आप साड़ी या लहंगे के साथ कैरी कर सकती हैं। हालांकि इस नेकलेस की कीमत लाखों में होगी पर आप आर्टिफिशयल पैटर्न में ले सकती हैं।
दीपिका पादुकोण का यह नेकलेस ट्रेडिशनल प्लस मॉर्डन लुक दिया गया है। कंठ हार स्टाइल में बने इस नेकलेस में बीच-बीच में ग्रीन स्टोन जोड़ा गया है।
सिंपल और सोबर लुक के लिए आप फ्लावर और लीफ्स पैटर्न में बने इस नेकलेस को ज्वेलरी बॉक्स में शामिल कर सकती हैं। इस तरह का नेकपीस आर्टिफिशियल भी अवेलेबल है।
गोल्ड का यह हैवी हार आप कांजीवरम या बनारसी साड़ी के साथ कैरी कर सकी हैं। खूबसूरत पैटर्न में बने इस हार को आप अपनी बेटी की शादी में दे सकती हैं।