रूप में लग जाएगा चार-चांद, जब चुनेंगी दीपिका पादुकोण सी 7 नेकलेस
Hindi

रूप में लग जाएगा चार-चांद, जब चुनेंगी दीपिका पादुकोण सी 7 नेकलेस

फ्लावर एंड एनिमल कट नेकलेस
Hindi

फ्लावर एंड एनिमल कट नेकलेस

दीपिका पादुकोण के इस डायमंड और एमराल्ड नेकलेस में फ्लावर और एनिमल कट दिया गया है। जो काफी यूनिक है। इस तरह के नेकलेस डिजाइन को आप cartier से खरीद सकती हैं। 

Image credits: Instagram /cartier
ब्लैक एंड व्हाइट डायमंड नेकलेस
Hindi

ब्लैक एंड व्हाइट डायमंड नेकलेस

नाग वाले डायमंड नेकलेस इन दिनों ट्रेंड में हैं। दीपिका पादुकोण ने ब्लैक एंड व्हाइट मिक्स डायमंड नेकलेस पहना है, जिसमें एक बड़ा सा रेड स्टोन जोड़कर सांप का जीभ बनाया गया है। 

Image credits: Instagram /cartier
ग्रीन रेड मिक्स स्टोन नेकलेस
Hindi

ग्रीन रेड मिक्स स्टोन नेकलेस

फ्लावर लीफ्स पैटर्न में इस कलरफुल नेकसेल को आप साड़ी या लहंगे के साथ कैरी कर सकती हैं। हालांकि इस नेकलेस की कीमत लाखों में होगी पर आप आर्टिफिशयल पैटर्न में ले सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

डायमंड कंठ हार

दीपिका पादुकोण का यह नेकलेस ट्रेडिशनल प्लस मॉर्डन लुक दिया गया है। कंठ हार स्टाइल में बने इस नेकलेस में बीच-बीच में ग्रीन स्टोन जोड़ा गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट डायमंड फ्लावर पैटर्न नेकलेस

सिंपल और सोबर लुक के लिए आप फ्लावर और लीफ्स पैटर्न में बने इस नेकलेस को ज्वेलरी बॉक्स में शामिल कर सकती हैं। इस तरह का नेकपीस आर्टिफिशियल भी अवेलेबल है।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्ड नेकपीस

गोल्ड का यह हैवी हार आप कांजीवरम या बनारसी साड़ी के साथ कैरी कर सकी हैं। खूबसूरत पैटर्न में बने इस हार को आप अपनी बेटी की शादी में दे सकती हैं।

Image credits: Instagram

40 की उम्र में दिखेंगी 20 की,स्टाइल करें Sanjeeda Shaikh जैसी 9 साड़ी

बाबू-सोना का दिल होगा बावरा, पहनें Kalyani Priyadarshan सी 10 साड़ियां

साड़ी छोड़ सोनाक्षी के सूट पर टिकी निगाहें, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

लगेंगी चंचल शोख हसीना,Copy करें शाहिद कपूर की Biwi से Trendy साड़ी-सूट