Hindi

अलमारी से निकाला 6 साल पुराना गाउन, अंबानी बिटिया ने 2024 में यूं पहना

Hindi

ईशा का नया लुक वायरल

अंबानी परिवार की महिलाएं लगातार अपने किलर लुक्स से तहलका मचा रही। लेकिन ईशा अंबानी सबसे आगे निकल गई हैं। उनका नया लुक सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

ईशा का फेरिटेल स्टाइल

ईशा ने एक बार फिर अपने फेरिटेल स्टाइल से सबका दिल जीत लिया है। इस रेड कलर के स्लीवलेस गाउन पर सिल्वर और रेड सितारों से एम्ब्राइडरी की गई है।

Image credits: instagram
Hindi

6 साल पुराना गाउन

ईशा अंबानी का ये गाउन 6 साल पुराना है। जिससे वो ​राधिका और श्लोका मेहता को कड़ी टक्कर दे रही हैं। क्योंकि Dior के इस गाउन के सामने कोई नहीं टिक पाया। 

Image credits: instagram
Hindi

क्यों खास ईशा का गाउन

हसीना का कस्टम मेड ​बॉल गाउन उनकी शादी के लिए बनाया गया था। इसपर येलो धागे से एम्ब्रॉयडरी करके ईशा और आनंद का नाम और शादी की डेट 12 दिसंबर, 2018 के साथ हार्ट भी बना है। 

Image credits: insatgram
Hindi

डायमंड और एमरॉल्ड जूलरी

ईशा ने 6 साल बाद फिर से इस गाउन को पहना। इसके साथ उन्होंने डायमंड और एमरॉल्ड का चोकर और थ्री लेयर वाले ईयररिंग्स स्टाइल किए। जिसमें ग्रीन एमरॉल्ड और डायमंड स्टोन हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

ईशा को किसने किया स्टाइल?

हसीना को इस लुक में फेमस सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट अनाइता श्रॉफ अदजानिया ने स्टाइल किया है। वाकई ईशा स्टनिंग गाउन में कमाल की लग रही हैं। 

Image credits: instagram

रूप में लग जाएगा चार-चांद, जब चुनेंगी दीपिका पादुकोण सी 7 नेकलेस

40 की उम्र में दिखेंगी 20 की,स्टाइल करें Sanjeeda Shaikh जैसी 9 साड़ी

बाबू-सोना का दिल होगा बावरा, पहनें Kalyani Priyadarshan सी 10 साड़ियां

साड़ी छोड़ सोनाक्षी के सूट पर टिकी निगाहें, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश