शादी, पार्टी के लिए इस तरह का सिल्वर जरी वर्क अनारकली बेस्ट ऑप्शन हैं। अनारकली में आपको कई सारे डिजाइन और कलर में मिल जायेगा जिन्हें आप ऑनलाइन और ऑनलाइन खरीद सकती हैं।
Image credits: karishma kapoor/instagram
Hindi
बनारसी शरारा सूट
आप एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के इस बनारसी शरारा सूट से भी आईडिया ले सकती हैं। एक्ट्रेस ने सेमी स्लीव्स वाला मस्टर्ड शरारा सूट पहना हैं और इसके साथ ओर्गंजा दुपट्टा कैरी किया है।
Image credits: karishma kapoor/instagram
Hindi
फ्रॉक सूट डिजाइन
फ्रॉक सूट डिजाइन के लिए आप करिश्मा कपूर के आउटफिट के भी आईडिया ले सकती हैं। एक्ट्रेस में एक इवेंट के दौरान ये अनारकली सूट पहना है और आप भी शादी पार्टी के लिए इसे चुन सकती हैं।
Image credits: karishma kapoor/instagram
Hindi
चूड़ीदार सलवार सूट डिजाइन
चूड़ीदार सलवार सूट इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं और इसे भी इवेंट्स में पहना जा सकता हैं। आप स्ट्रैट लेंथ में इसे डिजाइनर लुक के साथ बनवा सकती हैं।
Image credits: karishma kapoor/instagram
Hindi
फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा सूट
इस फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा सूट में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत नजर आ रही है। इस तरह सूट का कपड़ा आप मार्केट से या ऑनलाइन खरीद सकती हैं। फिर किसी दरजी के पास सूट सिलवा सकती हैं।
Image credits: karishma kapoor/instagram
Hindi
अंगरखा स्टाइल सूट
शादी जैसे खास इवेंट्स के लिए अंगरखा स्टाइल सूट भी बेस्ट आप्शन है। अगर आप सिंपल लुक चाहती हैं तो आप एक्ट्रेस के ग्रीन रंग के आउटफिट से आइडिया ले सकती हैं।
Image credits: karishma kapoor/instagram
Hindi
कुर्ता पैंट सूट सेट
ये आउटफिट जहां सिंपल हैं तो वहीं पार्टी में पहनने के लिए ये आउटफिट परफेक्ट है। आप अपने पसंदीदा रंग और फैब्रिक से भी इस तरह का कुर्ता पैंट का आउटफिट सिल्वा सकती हैं।