करीब 1 से 2 हजार की कीमत में आपको गोल्डन टिशू सिल्क साड़ियां मिल जाएंगी। आप ऐसी साड़ियां पहन खूब चमक सकती हैं।
गोल्ड, सिल्वर के 2 शेड में उपलब्ध साड़ी के बॉर्डर में गोटापट्टी लगी है। ऐसी साड़ी के साथ हॉल्टरनेक ब्लाउज पहन अदाएं बिखेरे।
पफ स्लीव ब्लाउज के साथ आप गोटापट्टी बॉर्डर सिल्क साड़ी पेयर करें। साथ में स्टेटमेंट ज्वेलरी पहन लुक पूरा करें।
आप सस्ते में प्लेन टिशू सिल्क साड़ी से लुक पूरा कर सकती हैं। साथ में कंट्रास्ट मैरून वेलवेट ब्लाउज चुनें।
आपको लाइट गोल्डन कलर की साड़ी के साथ चौड़े बॉर्डर की टिशू सिल्क साड़ी पसंद करें। इसे आप पर्ल इयररिंग्स के साथ पहन सकती हैं।
कटआउट बॉर्डर वाली साड़ी में मिरर वर्क दिख रहा है जो साड़ी को खूब चमकीला बना रहा है। साथ में स्लीवलेस ब्लाउज पहन खूबसूरती बढ़ाएं।