साली साहिबा बोलेगी- जीजा जी वाह! तोहफे में दें 1gm Gold Nose Ring
Hindi

साली साहिबा बोलेगी- जीजा जी वाह! तोहफे में दें 1gm Gold Nose Ring

गोल्ड नोज रिंग
Hindi

गोल्ड नोज रिंग

लड़की वाले या लड़केवाले शादी में खर्चा दोनों का होता है। फंक्शन से ज्यादा रस्में भारी पड़ती है। ऐसे में जूता चुराई पर पैसे देने से बचना हैं तो 1 ग्राम की गोल्ड नोज रिंग गिफ्ट करें।

Image credits: instagram
लटकन वाली नोज रिंग
Hindi

लटकन वाली नोज रिंग

साली साहिबा जूता चुराई में लाखों की डिमांड करती हैं। इससे बचने के लिए लटकन वाली गोल्ड नोज रिंग चुनें। इसे नग संग बनवाएं ताकि भड़कीली लगे। ये सुनार की दुकान में 5-6k तक मिल जाएगी।

Image credits: instagram
चेन नोज रिंग
Hindi

चेन नोज रिंग

बीवी की बहन शादी-शुदा है तो चेन स्टाइल ये नोज रिंग तोहफे में दें। आजकल इसे खूब पसंद किया जा रहा है। आप इसमें स्टोन का यूज भी करा सकते हैं। महफिल में ये गिफ्ट शान बढ़ा देगा।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लावर नोज पिन

1 ग्राम में प्योर गोल्ड फ्लावर नोज पिन बनवाएं। ये एडजस्टेबल पैटर्न के साथ आती है। 4-5 हजार भी ज्यादा लग रहे हैं तो 18K रोज गोल्ड में इसे चुन सकते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

मोती गोल्ड नोज पिन

मोती और सोने का कॉम्बिनेशन बहुत शानदार होता है। 1 से ढेड़ ग्राम में ये बनकर तैयार हो जाएगी। ये नोज पिन देख साली जी भी जीजा की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएंगी।

Image credits: instagram
Hindi

प्योर गोल्ड नोज पिन

बजट की परवाह नहीं है तो प्योर गोल्ड पर ऐसी यूनिक नोज पिन गिफ्ट करें। ये हल्का है लेकिन भड़कीला लग रहा है। सुनार की दुकान पर इस तरह की डिजाइन आराम से मिल जाएगी। 

Image credits: instagram
Hindi

लीफ शेप गोल्ड नोज पिन

लीफ शेप गोल्ड नोज पिन महारानियां पहना करती हैं। साली जी फैशन में दिलचस्पी रखती हैं तो बेसिक से हटकर कुछ ट्रेडिशनल और स्टाइलिश गिफ्ट बनता है। ये 1-2 ग्रा में बनकर तैयार हो जाएगी।

Image credits: instagram

घर पर इन प्राकृतिक चीजों से करें चेहरे को ब्लीच, मिलेंगे बेहतरीन नतीजे

सुनार नहीं लगा पाएगा चूना! 14Kt, 18Kt और 22Kt Gold चेन में कौन मजबूत?

रखें थोड़ा कम या ज्यादा डीप, एंब्रॉयडरी प्लंजिंग ब्लाउज देंगे मस्त लुक

स्टाइल धमाल और लुक कमाल, ऑफिस में पहनें 6 Half Sleeves प्रिंटेड सूट