लड़की वाले या लड़केवाले शादी में खर्चा दोनों का होता है। फंक्शन से ज्यादा रस्में भारी पड़ती है। ऐसे में जूता चुराई पर पैसे देने से बचना हैं तो 1 ग्राम की गोल्ड नोज रिंग गिफ्ट करें।
साली साहिबा जूता चुराई में लाखों की डिमांड करती हैं। इससे बचने के लिए लटकन वाली गोल्ड नोज रिंग चुनें। इसे नग संग बनवाएं ताकि भड़कीली लगे। ये सुनार की दुकान में 5-6k तक मिल जाएगी।
बीवी की बहन शादी-शुदा है तो चेन स्टाइल ये नोज रिंग तोहफे में दें। आजकल इसे खूब पसंद किया जा रहा है। आप इसमें स्टोन का यूज भी करा सकते हैं। महफिल में ये गिफ्ट शान बढ़ा देगा।
1 ग्राम में प्योर गोल्ड फ्लावर नोज पिन बनवाएं। ये एडजस्टेबल पैटर्न के साथ आती है। 4-5 हजार भी ज्यादा लग रहे हैं तो 18K रोज गोल्ड में इसे चुन सकते हैं।
मोती और सोने का कॉम्बिनेशन बहुत शानदार होता है। 1 से ढेड़ ग्राम में ये बनकर तैयार हो जाएगी। ये नोज पिन देख साली जी भी जीजा की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएंगी।
बजट की परवाह नहीं है तो प्योर गोल्ड पर ऐसी यूनिक नोज पिन गिफ्ट करें। ये हल्का है लेकिन भड़कीला लग रहा है। सुनार की दुकान पर इस तरह की डिजाइन आराम से मिल जाएगी।
लीफ शेप गोल्ड नोज पिन महारानियां पहना करती हैं। साली जी फैशन में दिलचस्पी रखती हैं तो बेसिक से हटकर कुछ ट्रेडिशनल और स्टाइलिश गिफ्ट बनता है। ये 1-2 ग्रा में बनकर तैयार हो जाएगी।