ऑफिस वूमेन के लिए ट्रेंड में है 6 क्रिसमस मेहंदी डिजाइन
Other Lifestyle Dec 21 2025
Author: Bimla Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
मिनिमल क्रिसमस थीम मेहंदी
छोटे स्टार, स्नोफ्लेक्स, या क्रिसमस ट्री मोटिफ के साथ हल्का लाइन वर्क। यह डिजाइन साफ दिखता है और ऑफिस के लिए एकदम सही है। क्रिसमस पार्टी में ये आपके हाथों की सुंदरता को बढ़ा देगा।
Image credits: gemini
Hindi
उंगलियों की मेहंदी डिजाइन
सिर्फ उंगलियों पर पतली बेलें, डॉट्स, या ज्योमेट्रिक पैटर्न। यह डिजाइन मॉडर्न है और बहुत ज्यादा भरा हुआ नहीं लगता। ये मिनिमल डिजाइन ऑफिस के लिए बेस्ट ऑप्शन है।
Image credits: gemini
Hindi
सिंगल मोटिफ बैक हैंड डिजाइन
हाथ के पीछे एक छोटा स्नोफ्लेक, तारा, या रिबन बो डिजाइन, जो फेस्टिव और प्रोफेशनल दोनों लगता है। ये डिजाइन ऑफिस के लिए बेस्ट ऑप्शन है।
Image credits: gemini
Hindi
लाइन आर्ट फ्लोरल मेहंदी
पतली आउटलाइन से बना फ्लोरल पैटर्न, जिसमें ज्यादा भराई न हो। यह डिजाइन ऑफिस मीटिंग के लिए भी एलिगेंट लगता है।
Image credits: gemini
Hindi
ज्योमेट्रिक मिनिमल मेहंदी
सीधी रेखाओं, त्रिकोणों और डॉट पैटर्न वाला डिजाइन। यह क्रिसमस पार्टियों और ऑफिस दोनों के लिए उपयुक्त है।
Image credits: gemini
Hindi
नेगेटिव स्पेस मेहंदी डिजाइन
कम भराई और ज्यादा खाली जगह वाला डिजाइन जो हाथों को स्टाइलिश लेकिन सॉफ्ट लुक देता है - कामकाजी महिलाओं के लिए यह सबसे अच्छा विकल्प है।