Hindi

ऑफिस वूमेन के लिए ट्रेंड में है 6 क्रिसमस मेहंदी डिजाइन

Hindi

मिनिमल क्रिसमस थीम मेहंदी

छोटे स्टार, स्नोफ्लेक्स, या क्रिसमस ट्री मोटिफ के साथ हल्का लाइन वर्क। यह डिजाइन साफ दिखता है और ऑफिस के लिए एकदम सही है। क्रिसमस पार्टी में ये आपके हाथों की सुंदरता को बढ़ा देगा।

Image credits: gemini
Hindi

उंगलियों की मेहंदी डिजाइन

सिर्फ उंगलियों पर पतली बेलें, डॉट्स, या ज्योमेट्रिक पैटर्न। यह डिजाइन मॉडर्न है और बहुत ज्यादा भरा हुआ नहीं लगता। ये मिनिमल डिजाइन ऑफिस के लिए बेस्ट ऑप्शन है। 

Image credits: gemini
Hindi

सिंगल मोटिफ बैक हैंड डिजाइन

हाथ के पीछे एक छोटा स्नोफ्लेक, तारा, या रिबन बो डिजाइन, जो फेस्टिव और प्रोफेशनल दोनों लगता है। ये डिजाइन ऑफिस के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

Image credits: gemini
Hindi

लाइन आर्ट फ्लोरल मेहंदी

पतली आउटलाइन से बना फ्लोरल पैटर्न, जिसमें ज्यादा भराई न हो। यह डिजाइन ऑफिस मीटिंग के लिए भी एलिगेंट लगता है।

Image credits: gemini
Hindi

ज्योमेट्रिक मिनिमल मेहंदी

सीधी रेखाओं, त्रिकोणों और डॉट पैटर्न वाला डिजाइन। यह क्रिसमस पार्टियों और ऑफिस दोनों के लिए उपयुक्त है।

Image credits: gemini
Hindi

नेगेटिव स्पेस मेहंदी डिजाइन

कम भराई और ज्यादा खाली जगह वाला डिजाइन जो हाथों को स्टाइलिश लेकिन सॉफ्ट लुक देता है - कामकाजी महिलाओं के लिए यह सबसे अच्छा विकल्प है।

Image credits: gemini

Back Blouse Designs: 8 ब्लाउज डिजाइंस जो साल 2026 में भी मचाएंगे धूम

Christmas Gift Idea: ₹200 में लाएं Kids के फेस पर स्माइल, चुने 7गिफ्ट

नोरा फतेही सी 7 साड़ी, गर्ल्स को देगी रीगल+ मॉर्डन लुक

पहली बार घर आ रही है बहू-बेटी, तो यामी गौतम के इन सूट से करें विदाई