आजकल फूल-पत्ती, हेयर एक्सेसरीज का यूज हर कोई करता है, आप हटकर लुक चाहती हैं तो घर में रखें कलरफुल धागों से हेयडो बनाएं, ये फंकी-चंकी स्टाइल देने के साथ बसंत पंचमी के लिए बेस्ट हैं।
बालों को पीछे खींचते हुए चोटी बनाएं लें, और उसे कई तरह के रंगीन धागों से रैप्ड कर आपस में पिनअप करें। पोनी सॉफ्ट कर्ल दें। चाहें तो अपर साइड में पर्ल एक्ससेसरीज का यूज कर सकती है।
जिन लड़कियों के बाल बड़े हैं वो इसे चुनें। सबसे पहले बालों को साइड में बांटते हुए धागों के साथ ब्रेड बनाएं और नीचे भी तीन अलग-अलग चोटी बनाएं, बचे हेयर्स को कर्ल करके खुला छोड़ दें।
कैजुअल-एथनिक आउटफिट के लिए हार्ट शेप थ्रेड हेयडो बेस्ट है। आप बालों को फ्रंट से हार्ट शेप ब्रेड बनाते हुए धागों का यूज करें। बीच में एक्सेसरीज लगाते हुए ओपन हेयर में वेवी लुक दें।
डिस्को चोटी से इंस्पायर्ड थ्रेड स्टोन स्टड ओपन हेयर लंबे और छोटे बालों के लिए बेस्ट है। आप बालों को वेवी साइज में लाकर कलरफुल थ्रेड-स्टोन का यूज करें। ये चंकी-क्लासिक लुक देते हैं।
बालों को धीरे-धीरे खुली छोटी चोटी में बांधते हुए बबल जैसा लुक दिया गया है, साथ में कलरफुल थ्रेड खूबसूरती बढ़ा रहे हैं। लॉन्ग हेयर के लिए ये हेयरडो सिक्योर-फैशनेबल है।
ये हेयरडो फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट है। बैक साइड हेयर्स को तीन भागों में बांटते हुए चोटी बनाकर पोनी टेल विद ओपन हेयर है, साथ में टेसल्स विद थ्रेड सुंदर लग रहे हैं।