Hindi

बालों में रंग धागों संग, गणतंत्र दिवस के लिए कलरफुल थ्रेड हेयरस्टाइल

Hindi

बंजारन थ्रेड हेयडो

आजकल फूल-पत्ती, हेयर एक्सेसरीज का यूज हर कोई करता है, आप हटकर लुक चाहती हैं तो घर में रखें कलरफुल धागों से हेयडो बनाएं, ये फंकी-चंकी स्टाइल देने के साथ बसंत पंचमी के लिए बेस्ट हैं।

Image credits: instagram
Hindi

थ्रेड रैप्ड पोनी

बालों को पीछे खींचते हुए चोटी बनाएं लें, और उसे कई तरह के रंगीन धागों से रैप्ड कर आपस में पिनअप करें। पोनी सॉफ्ट कर्ल दें। चाहें तो अपर साइड में पर्ल एक्ससेसरीज का यूज कर सकती है।

Image credits: instagram- themajormag
Hindi

ट्विस्टेड ब्रेड विद ओपन हेयर

जिन लड़कियों के बाल बड़े हैं वो इसे चुनें। सबसे पहले बालों को साइड में बांटते हुए धागों के साथ ब्रेड बनाएं और नीचे भी तीन अलग-अलग चोटी बनाएं, बचे हेयर्स को कर्ल करके खुला छोड़ दें।

Image credits: instagram
Hindi

हार्ट शेप थ्रेड हेयरस्टाइल

कैजुअल-एथनिक आउटफिट के लिए हार्ट शेप थ्रेड हेयडो बेस्ट है। आप बालों को फ्रंट से हार्ट शेप ब्रेड बनाते हुए धागों का यूज करें। बीच में एक्सेसरीज लगाते हुए ओपन हेयर में वेवी लुक दें।

Image credits: instagram- janvi_makeup_art
Hindi

थ्रेड स्टोन स्टड ओपन हेयर

डिस्को चोटी से इंस्पायर्ड थ्रेड स्टोन स्टड ओपन हेयर लंबे और छोटे बालों के लिए बेस्ट है। आप बालों को वेवी साइज में लाकर कलरफुल थ्रेड-स्टोन का यूज करें। ये चंकी-क्लासिक लुक देते हैं।

Image credits: instagram-
Hindi

थ्रेड बबल चोटी

बालों को धीरे-धीरे खुली छोटी चोटी में बांधते हुए बबल जैसा लुक दिया गया है, साथ में कलरफुल थ्रेड खूबसूरती बढ़ा रहे हैं। लॉन्ग हेयर के लिए ये हेयरडो सिक्योर-फैशनेबल है।

Image credits: instagram- janvi_makeup_art
Hindi

थ्रेड क्वाइन हेयरस्टाइल

ये हेयरडो फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट है। बैक साइड हेयर्स को तीन भागों में बांटते हुए चोटी बनाकर पोनी टेल विद ओपन हेयर है, साथ में टेसल्स विद थ्रेड सुंदर लग रहे हैं।

Image credits: instagram- janvi_makeup_art

बालों में सागर की गहराई, बनाएं ये 7 ट्रेंडी सागर चोटी

फैशन में No ऊंच-नीच! बेली फैट छुपाने के 5 लहंगा स्टाइलिंग हैक

Blouse Dori: पतली सी डोरी का कमाल, बैकलेस ब्लाउज में डाल देगी जान

पापा के ओल्ड शर्ट से बेटी का फैशन! बनवाएं स्टाइलिश 6 टॉप