बालों में सागर की गहराई, बनाएं ये 7 ट्रेंडी सागर चोटी
Other Lifestyle Jan 21 2026
Author: Deepali Virk Image Credits:Gemini AI
Hindi
कैसे बनती है सागर चोटी
सागर चोटी बनाने के लिए बालों के फ्रंट साइड से छोटे-छोटे पार्टीशन लेकर बालों को गुथना शुरू करें। जब नीचे तक बाल गुथ जाए तो इससे नॉर्मल गुथ की चोटी बनाकर रबर बैंड लगाकर चोटी बनाएं।
Image credits: Instagram@zoya_rajput_makeover_
Hindi
पर्ल डिजाइन सागर चोटी
अगर आप कुछ इनोवेटिव बनाना चाहते हैं, तो आप सागर चोटी बनाकर इसके ऊपर बीच-बीच में हेयर ग्लू की मदद से छोटे-छोटे मोतियों को स्टिक करें।
Image credits: Instagram@_finesseglam_
Hindi
लंबे बालों में बनाएं ऐसी चोटी
अगर आपके बाल लंबे हैं, तो आप उसमें लंबी सी सागर चोटी बनाएं। इसमें अपने लुक को एलीवेट करने के लिए बीच-बीच में मोगरे के राउंड गजरे भी लगाएं।
Image credits: Instagram@_ms_mahi_10.12
Hindi
डबल सागर चोटी
इस तरह की हेयर स्टाइल यंग गर्ल्स के ऊपर बहुत अच्छी लगती है। आप बालों को दो पार्ट में डिवाइड करें और सामने से छोटे-छोटे पार्टीशन लेकर दो चोटी बनाएं।
Image credits: Instagram@artistry_rabz
Hindi
सागर चोटी जूड़ा
अगर आपको खुले बाल पसंद नहीं है, तो आप सागर चोटी बनाकर नीचे एक लो बन भी बना सकते हैं। इसमें कुछ हेयर एक्सेसरीज लगाकर अपने लुक को पूरा करें।
Image credits: Instagram@makeupbyalfa1128
Hindi
मेसी सागर चोटी
आप सामने से बालों में पफ बनाएं। पीछे से बालों के छोटे-छोटे सेक्शन लेकर गुथ की चोटी बनाएं। ऊपर कुछ फ्लावर की डिटेलिंग करें और बीच में बीट्स लगाकर हेयर लुक पूरा करें।