धनाश्री वर्मा ट्रेडिशनल के साथ अपने मॉर्डन स्टाइल और लुक के लिए फेमस हैं। आप भी उनके लुक को कॉपी कर देसी से एकदम मॉर्डन बन सकती हैं। आपके चेंज लुक को जमकर तारीफ मिल सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
1. ऑफ शोल्डर ड्रेस
धनाश्री वर्मा सी ऑफ शोल्डर ग्लैमरस ड्रेस भी आपके लुक को एकदम चेंज कर देगी। आप भी लैगकट स्कर्ट और सिल्वर वर्क टॉप बनवा सकती हैं। इसे स्टाइल कर आप मॉर्डन दिख सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
2. जैकेट-जीन्स
तड़क-भड़क के बिना भी आप मॉर्डन लुक पा सकती हैं। आप धनाश्री वर्मा सी जैकेट-शॉर्ट टॉप और जीन्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की चैक्स प्रिंट वाली जैकेट शॉप्स पर मिल जाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
3. प्रिंटेड फ्रॉक
पार्टी में जाने का मूड है तो आप प्रिंटेड शॉर्ट फ्रॉक भी कैरी कर सकती हैं। कॉलर के साथ फूल स्लीव्स की इस तरह की फ्रॉक आप सिलवा भी सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
4. सीक्वेंस टॉप+फ्लावर स्कर्ट
सीक्वेंस टॉप के साथ फ्लावर स्कर्ट भी आपके लुक को मॉर्डन बना सकती हैं। पतली डोरी लगे सीक्वेंस टॉप के साथ फूल और फेदर वाला स्कर्ट काफी स्टाइलिश दिखता है।
Image credits: instagram
Hindi
5. बॉडीकॉन ड्रेस
अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करने का इरादा है तो आप बॉडीकॉन ड्रेस पहन सकती हैं। आप धनाश्री वर्मा स्टाइल की सलवटे वाली हाफ स्लीव्स ड्रेस सिलवा भी सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
6. डेनिम टॉप-जीन्स
पिकनिक या फिर आउटिंग पर अपना फिगर फ्लॉन्ट करना है तो आप डेनिम शॉर्ट टॉप और जीन्स स्टाइल करें। इस तरह के सिम्पल लुक में भी आप सबपर भारी पड़ सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
7. फ्रील फ्रॉक
पफ स्लीव्स की फ्रॉक भी काफी जंचती हैं। छोटी-छोटी प्रिंट वाली फ्रील फ्रॉक भी लुक को मॉर्डन बना सकती है। इस तरह की फ्रॉक आप अपनी पसंद के हिसाब से डिजाइन करवा सकती हैं।