Hindi

500Rs में खरीदें Dipika Kakar जैसे 8 ब्लाउज, पति की नहीं कटेगी जेब

Hindi

पिंक हैवी गोल्डन एंब्रायडरी ब्लाउज

अगर आप सिंपल साड़ी पहन रही हैं तो इसके लिए आप उससे मैच करते हुए हैवी एंब्रायडरी वर्क वाला ब्लाउज डिजाइन करा सकती हैं। इसका सबसे बेस्ट ऑप्शन है स्लीव्स में खास डिजाइन बनवाना।

Image credits: instagram
Hindi

प्लेन लाइनिंग वर्क पैडेड ब्लाउज

सिल्क और शिफॉन प्लेन वर्क साड़ी को आप इस तरह के पैडेड ब्लाउज के साथ पहनें। इससे साड़ी का लुक और ज्यादा परफेक्ट लगेगा। वैसे ऐसा ब्लाउज आपको मार्केट में भी मिल जाएगा। 

Image credits: instagram
Hindi

हैवी वर्क साड़ी के साथ वेलवेट ब्लाउज

ज्यादातर लड़कियां हैवी वर्क वाली साड़ी पहनना पसंद करती हैं। ऐसे में वो उसके साथ स्टाइल करने के लिए वेलवेट कपड़े का ब्लाउज बनवा सकती हैं। ये आपकी साड़ी को फैंसी लुक देगा। 

Image credits: instagram
Hindi

पफ स्लीव्स डिजाइन ब्लाउज

वर्क वाले डिजाइन के ब्लाउज को आप दीपिका कक्क़ड़ की तरह पफ स्लीव्स डिजाइन में बनवा सकती हैं। इसके अलावा आप हाल्टर नेक ब्लाउज या फिर कट स्लीव्स ब्लाउज भी बनवा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

मराठी साड़ी के साथ पहने ये ब्लाउज

अगर आप पिंक कलर की हैवी बनारसी साड़ी वियर कर रही हैं तो इसके कॉन्ट्रास्ट में आप ग्रीन कलर के ब्लाउज को वियर कर सकती हैं। ये कलर पिंक स्लिम दिखने के लिए काफी अच्छा लगता है। 

Image credits: instagram
Hindi

थ्रेड वर्क एंब्रायडरी ब्लाउज

आप चाहे तो प्लेन ब्लू ब्लाउज भी खरीदकर वियर कर सकती हैं। उसपर इस तरह की थ्रेड वर्क एंब्रायडरी हो तो क्या ही कहना। आपको ऐसे ब्लाउज ऑप्शन ऑनलाइन भी मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

बॉर्डर डिजाइन वाला सिंपल ब्लाउज

दीपिका का ये ईजी टू वियर ऑप्शन है। बॉर्डर डिजाइन वाला सिंपल ब्लाउज हर महिला पर खूब जचेगा, ये आपके फिगर को काफी सुडैल लुक देगा। 

Image credits: instagram

भूमि पेडनेकर के 10 चोली डिजाइन, जो छोटे ब्रेस्ट को बना देगा आकर्षक

भारी कमर को छुपाने के लिए साड़ी को स्टाइल करने के 7 शानदार तरीके

फैशन का नया ट्रेंड सेट! करीना समेत इन सेलेब्स के स्टाइल को करें कॉपी

मियां भर लेंगे अपनी बाहों में, जब पहने देखेंगे 10 बैक ब्लाउज डिजाइन