लाल, पीले रंग की जगह अगर आप शादी के बाद कुछ पेस्टल कलर्स में ट्राई करना चाहती हैं, तो न्यूड शेड ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ सेम फैब्रिक का ब्लाउज पहने और एकदम क्लासी लुक अपनाएं।
नई नवेली दुल्हन पर इस तरह की गोल्डन किरन बॉर्डर लगी हुई टिशू की साड़ी बहुत खूबसूरत लगेगी। इसके साथ मोतियों की माला पहनें और बालों में जूड़ा बनाकर बड़ी सी बिंदी जरूर लगाएं।
नई नवेली दुल्हन पर बनारसी साड़ियां गजब की खूबसूरत लगती है। ऐसे में आप ऑरेंज कलर की ऐसी साड़ी पहन सकती हैं, जिसमें बहुत खूबसूरत गोल्डन धागों का वर्क किया गया।
शादी के बाद अगर आप किसी फंक्शन में लहंगा कैरी करना चाहती हैं, तो येलो और रेड कंट्रास्ट में लहंगा पहन सकती हैं। इसके ब्लाउज को बैकलेस बनवाएं और इसमें ढेर सारे टेसल लगवाएं।
कंगना की तरह आप पीले कलर की सिल्क साड़ी ग्रीन स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहनें। उसके साथ ट्रेडिशनल लुक देने के लिए इस तरह के हैवी कनौती वाले झुमके पहनें।
आप कंगना की तरह सिंपल सी साड़ी पर हैवी वर्क किया हुआ ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहन सकती हैं। इसके साथ आप चोकर सेट पहने और स्टड्स इयररिंग पहन कर अपने लुक को पूरा करें।
इन दिनों ऑर्गेंजा फ्लोरल प्रिंट साड़ी का चलन बहुत ज्यादा इन में है, लेकिन इसको ठंड में कैरी करने के दौरान आप इसके ऊपर ब्लैक वेलवेट की जैकेट पहनकर एकदम स्टनिंग लुक अपना सकते हैं।
अगर आप शादी के बाद एकदम सिंपल सोबर और क्लासी लुक अपनाना चाहती हैं, तो इस तरीके का पीच कलर का कुर्ता कंट्रास्ट में ग्रीन कलर के प्लाजो के साथ कैरी कर सकती हैं।
इस तरीके का प्रिंटेड लहंगा आपको ब्यूटीफुल लुक दे सकता है। जिसके ऊपर बहुत बारीक वर्क किया हुआ है। इसके साथ कंट्रास्ट में मस्टर्ड कलर का ब्लाउज और चुन्नी कैरी करें।