Hindi

बनारसी-कांजीवरम साड़ी के 7 डिजाइंस, ईशा गुप्ता के क्लोसेट से करें कॉपी

Hindi

रेड बनारसी सिल्क साड़ी

ईशा गुप्ता की रेड बनारसी साड़ी नई नवेली दुल्हन के लिए परफेक्ट है। साड़ी पर गोल्डन जरी का बारीक काम किया गया है। इस तरह की बनारसी साड़ी अच्छी क्वालिटी में 10K तक में मिल जाएंगी।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन कांजीवरम स्ट्रैप्स साड़ी

गोल्डन कांजीवरम साड़ी को थोड़ा मॉर्डन टच देते हुए बनाया गायै ह। स्ट्रैप्स डिजाइन में यह साड़ी काफी रॉयल लुक दे रही है। इसके साथ प्लेन ब्लाउज जोड़े।

Image credits: instagram
Hindi

कांजीवरम ड्यूल टोन साड़ी

ग्रीन और ऑरेंज पैटर्न में डिजाइन यह साड़ी हर ओकेजन पर पहनने के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। प्योर कांजीवरम साड़ी की कीमत 10 हजार से शुरू होकर लाख तक जाती है।

Image credits: instagram
Hindi

पिच कलर की बनारसी सिल्क साड़ी

पिच कलर की बनारसी सिल्क साड़ी में ईशा गुप्ता ग्रेसफुल लुक दे रही हैं। इस तरह की साड़ी आप किसी खास इवेंट में पहनकर जा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन कांजीवरम साड़ी

गोल्डन कांजीवरम साड़ी रॉयल और एलिगेंट लुक देती है, जो खास मौकों के लिए परफेक्ट है। इसकी सॉफ्ट शाइन और क्लासिक ड्रेपिंग इसे बेहद ग्रेसफुल बनाती है।

Image credits: instagram
Hindi

पिंक बनारसी साड़ी

पिंक कलर की बनारसी साड़ी सॉफ्ट और एलिगेंट लुक देती है। गोल्डन जरी वर्क से सजी साड़ी के साथ आप गोल्ड ज्वेलरी पेयर कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

Hair Clips: कोरियन क्वीन दिखेंगी आप, बालों में लगाएं 7 यूनिक बो

Dohar Design: सिंगल बेड के लिए 7 लाइटवेट दोहर डिजाइन जो देंगे सॉफ्ट कम्फर्ट

Almond Kajal Recipe: मिनटों में तैयार करें 100% नेचुरल बादाम का काजल

6 Hairstyle बनाकर बिटिया को सजाएं, जन्मदिन पर लगेगी क्यूटी नन्ही परी