पुरानी ड्रेस से पाएं नया स्टाइल, 7 फ्यूजन आउटफिट Idea को करें ट्राई
Other Lifestyle Jan 15 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
स्लिट कट स्कर्ट संग जैकेट
आप लॉन्ग स्लिट कट स्कर्ट के साथ श्रग भी कैरी कर सकती हैं। यह पहनने में बहुत ही खूबसूरत लगता है इस तरीके का ऑउटफिट मार्केट में 500 से 2000 की रेंज में आराम से मिल जाते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
फिटकट स्कर्ट एंड ब्लाउज
फ्यूजन आउटफिट में बहुत सारे ऑप्शन मार्केट में और ऑनलाइन देखने को मिल जाते हैं। आप लाइट वेट में बोल्ड लुक पाने के लिए ऐसी फिटकट स्कर्ट एंड ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
बनारसी साड़ी विद कॉर्सेट
यह लुक दिखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगता है। आपको इंडो-वेस्टर्न लुक चाहिए तो आप घर में रखी किसी भी बनारसी साड़ी तो ऐसे कॉर्सेट संग पहनकर ग्लैम लुक पा सकती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
साड़ी के साथ कोट करें वियर
इस तरीके से प्रिंटेड साड़ी के साथ आप कोट को स्टाइल कर सकती हैं। यह काफी क्लासी लुक देता है। इस तरीके को स्टाइल करने के लिए साड़ी के ऊपर लॉन्ग कोट या फिर श्रग का इस्तेमाल करें।
Image credits: instagram
Hindi
साड़ी संग शरारा स्टाइल
इस तरीके का फ्यूजन पहनने में कमाल लगता है। आप शरारा के साथ ब्लाउज कैरी कर सकती हैं और दुपट्टे को साड़ी के पल्ले की तरह इस्तेमाल करें। यह फ्यूजन बहुत ही यूनिक लगता है।
Image credits: instagram
Hindi
शरारा, क्रॉप टॉप विज जैकेट
यह पहनने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगता है। इस तरीके के श्रग मार्केट से केवल ₹500 से लेकर ₹700 तक आसानी से खरीद सकते हैं और अपने शरारा के क्रॉप टॉप संग इस्तेमाल कर सकती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
फ्रिल शरारा विद बेल्ट ब्लाउज
अगर आप चाहे तो ब्लाउज का डिजाइन बदल सकती हैं या फिर ऊपर से बेल्ट ऐड करें। इस तरीके से फ्रिल शरारा को फ्यूजन आउटफिट लुक देकर हैवी इयररिंग्स और न्यूड मेकअप का इस्तेमाल करें।