नई मॉम पर जमेंगे श्वेता के 7 देसी सूट, मोटापा छुपाने में भी होगी आसानी
Other Lifestyle Jan 15 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
शॉर्ट कुर्ता एंड शरारा सेट
खूबसूरत दिखने के लिए आप इस तरह का स्ट्रैट फिट वाला शॉर्ट कुर्ता एंड शरारा सेट ले सकती हैं। ये नई मांओं पर बहुत खूबसूरत लगेगा। इस तरह के सूट डिजाइन में मोटापा भी कम लगता है।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोरलेंथ अनारकली रहेगा बेस्ट
आप हैवी फैब्रिक में इस तरह का वर्क वाला फ्लोरलेंथ अनारकली सूट खरीद सकती हैं। जिसके साथ प्रिंटेड दुपट्टा और प्लेन ट्राउजर लें। इस तरीके के सूट हर सीजन के लिए काफी अच्छे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ए-लाइन सेमी फ्रॉक स्टाइल सूट
आप अगर नई मॉम हैं तो इसे कभी भी स्टाइल कर सकती हैं। शादीशुदा लड़कियां इन सूट डिजाइन में अपने लिए डार्क पिंक कलर, रेड कलर, येलो कलर, ब्राउन वैगरह कलर को स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
हैवी नेकलाइन एंब्रायडरी सूट
अपने लुक को और खूबसूरत बनाने के लिए आप श्वेता तिवारी के इस लुक से भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं।इसके साथ आपको ज्वेलरी भी पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही लूजफिट की अच्छे लगते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
नायरा कट सूट
अगर आपको कुछ अलग हटके पहनने का मन है तो इसके लिए आप नायरा कट सूट खरीद सकती हैं। इसमें आपको नेट, शिफॉन और रेयॉन फेब्रिक में सेट मिल जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
कॉटन स्टाइल लॉन्ग सूट
इस तरह की एम्ब्राइडरी हर नई मॉम पर एलिगेंट लगती है। साथ ही कॉटन पर ऐसे स्टाइल के सूट आपको बॉडी हगिंग लुक देते हैं। इसके साथ मैचिंग ज्वेलरी खरीदें और सटल मेकअप करें।
Image credits: instagram
Hindi
बांधनी प्रिंटेट सूट
बांधनी प्रिंट सूट सेट को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के सूट सेट काफी सुंदर लगते हैं और पहनने के बाद ट्रेडिशनल लुक क्रिएट करते हैं। इसमें होने वाले गोटा पट्टी वर्क की हैवी होता है।