खूबसूरत दिखने के लिए आप इस तरह का स्ट्रैट फिट वाला शॉर्ट कुर्ता एंड शरारा सेट ले सकती हैं। ये नई मांओं पर बहुत खूबसूरत लगेगा। इस तरह के सूट डिजाइन में मोटापा भी कम लगता है।
आप हैवी फैब्रिक में इस तरह का वर्क वाला फ्लोरलेंथ अनारकली सूट खरीद सकती हैं। जिसके साथ प्रिंटेड दुपट्टा और प्लेन ट्राउजर लें। इस तरीके के सूट हर सीजन के लिए काफी अच्छे हैं।
आप अगर नई मॉम हैं तो इसे कभी भी स्टाइल कर सकती हैं। शादीशुदा लड़कियां इन सूट डिजाइन में अपने लिए डार्क पिंक कलर, रेड कलर, येलो कलर, ब्राउन वैगरह कलर को स्टाइल कर सकती हैं।
अपने लुक को और खूबसूरत बनाने के लिए आप श्वेता तिवारी के इस लुक से भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं।इसके साथ आपको ज्वेलरी भी पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही लूजफिट की अच्छे लगते हैं।
अगर आपको कुछ अलग हटके पहनने का मन है तो इसके लिए आप नायरा कट सूट खरीद सकती हैं। इसमें आपको नेट, शिफॉन और रेयॉन फेब्रिक में सेट मिल जाएंगे।
इस तरह की एम्ब्राइडरी हर नई मॉम पर एलिगेंट लगती है। साथ ही कॉटन पर ऐसे स्टाइल के सूट आपको बॉडी हगिंग लुक देते हैं। इसके साथ मैचिंग ज्वेलरी खरीदें और सटल मेकअप करें।
बांधनी प्रिंट सूट सेट को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के सूट सेट काफी सुंदर लगते हैं और पहनने के बाद ट्रेडिशनल लुक क्रिएट करते हैं। इसमें होने वाले गोटा पट्टी वर्क की हैवी होता है।