Hindi

Ganesh Chaturthi: 9 तरीकों से सजाए बप्पा का मंडप,खूब बरसेगा आशीर्वाद

Hindi

येलो व्हाइट फूलो से सजावट

बप्पा का मंडप इस बार कुछ इस तरह से सजा सकते हैं। गेदा के फूल के साथ केले के पत्ते को लगाकर बड़ा सा चक्र बनाएं। बीच में व्हाइट चमेली का फूल लगाकर बप्पा को उसके सामने रखें। 

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टी कलर के फूलों से सजावट

बप्पा को विराजमान करने वाले स्थान के पीछे फूलों की लड़ियां लगाएं। ऊपर अलग-अलग फूलों को जोड़कर मंडप तैयार करें। इस तरह की सजावट पूजा स्थल को खूबसूरत बना देता है।

Image credits: Getty
Hindi

गेंदे और मोगरा के फूल की सजावट

अगर आप बप्पा के विराजमान स्थल को सिंपल लेकिन सोबर लुक देना चाहते हैं तो इस तरह का मंडप तैयार कर सकते हैं। गेंदे और मोगरा के फूल लगाएं। इसमें हल्की लाइट लगाएं। केला का पत्ता लगाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्दा डेकोरेशन

बप्पा को जहा स्थापित करना है उसके पीछे अलग-अलग कलर के साफ सुथरे कपड़े लगाएं। फिर लाइट की लड़ियां लगाएं। बीच-बीच में फूल की लड़ियों से सजावट करें।

Image credits: Getty
Hindi

आर्टिफिशियल फ्लावर से सजावट

 बप्पा को आप 10 दिन तक घर में रखने जा रहे हैं तो फिर आर्टिफिशियल फूलों से सजावट करें। क्योंकि अगर फूलों से मंडप बनाते हैं तो वो जल्द मुरझा जाएंगे। बप्पा के स्थान पर रियल फूल लगाएं।

Image credits: pexels
Hindi

पेड़ों वाली सजावट

गणपति बप्पा के स्थान को अगर आप नेचुरल लुक देना चाहते हैं। तो गमले में बड़ा सा पेड़ लगाएं और उसके आगे टेबल रखकर उसे सजाकर बप्पा को विराजमान करें। 

Image credits: pexels
Hindi

गुलाब का बैकग्राउंड और आगे फूलों का तोरण

बप्पा के विराजमान वाले स्थल के पीछे गुलाब से सजाएं। आगे अलग-अलग फूलों का तोरण लगाएं। लाइटिंग अच्छे से करें। 

Image credits: Instagram
Hindi

राउंड शेप की सजावट

आप इन दो तरह के डिजाइन को भी बप्पा के आगमन पर रिक्रिएट कर सकते हैं। लोग आपके गणपति और उनके मंडप को देखकर तारीफ करेंगे।

Image Credits: google