Hindi

मां बनने के बाद फैट पर नहीं होगी नजर, पहनें गौहर खान से 7 सूट

Hindi

पिच कलर सिल्क ए लाइन सूट विद प्लाजो

मां बनने के बाद अपने ग्लो को फ्लॉन्ट करने के लिए पिच कलर की खूबसूरत सूट पहन सकती हैं। सिल्क ए लाइन सूट के साथ प्लाजो और मैचिंग दुपट्टा पहनें। रेड लिपस्टिक से लुक इंहेंस करें।

Image credits: instagram
Hindi

रेड एंब्रॉयडरी सूट

किसी पार्टी-फंक्शन में शामिल होने के लिए गौहर का यह सूट बेस्ट है। लॉन्ग एं लाइन सूट के साथ ऑर्गेंजा दुपट्टा शानदार लग रहा है। मेकअप आप अदाकारा की तरह करके खुद को संवारें।

Image credits: instagram
Hindi

ग्रीन सिल्क अनारकली सूट विद गोटा पट्टी सूट

ग्रीन कलर के अनारकली सूट में गौहर गॉर्जियस लग रही हैं। प्लेन सूट के साथ उन्होंने गोटापट्टी से सजा दुपट्टा लिया है। वेडिंग फंक्शन के लिए परफेक्ट आउटफिट है।

Image credits: instagram
Hindi

येलो जरी एंड सीक्वेंस वर्क घेरेदार सूट

येलो कलर के जरी एंड सीक्वेंस वर्क से सजा सूट बहुत ही गॉर्जियस लुक दे रहा है। इस तरह का सूट लहंगा की कमी को पूरा करता है। फेस्टिवल के साथ-साथ वेडिंग फंक्शन में ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ग्रीन सूट विद हैवी दुपट्टा

ग्रीन कलर के सिल्क सूट की चमक चेहरे पर अलग ही ग्लो लेकर आती है। गौहर ने घेरेदार सूट पहना है, जिसके गले पर सिल्वर जरी का वर्क किया गया है। इसे साथ हैवी दुपट्टा स्टाइल किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

डार्क ब्लू सूट विद सिल्वर वर्क

गौहर खान के इस ब्लू सूट पर सिल्वर वर्क है। इसके साथ पिंक दुपट्टा कॉन्ट्रास्ट लुक क्रिएट कर रहा है। दोस्त की शादी में आप इस तरह के सलवार कमीज पहनकर जा सकती हैं।

Image credits: Instagram

बनारसी-कांजीवरम साड़ी के 7 सुंदर डिजाइंस, ईशा गुप्ता के क्लोसेट से करें कॉपी

Hair Clips: कोरियन क्वीन दिखेंगी आप, बालों में लगाएं 7 यूनिक बो

Dohar Design: सिंगल बेड के लिए 7 लाइटवेट दोहर डिजाइन जो देंगे सॉफ्ट कम्फर्ट

Almond Kajal Recipe: मिनटों में तैयार करें 100% नेचुरल बादाम का काजल