मर-मिटेंगे लड़के! इफ्तार में पहनें झीनी Green Net Saree
Hindi

मर-मिटेंगे लड़के! इफ्तार में पहनें झीनी Green Net Saree

ट्रेंडी झीनी नेट साड़ियां
Hindi

ट्रेंडी झीनी नेट साड़ियां

इफ्तार पार्टी के लिए फ्लोरल लेस, जरी एंब्रायडरी, गोटा लाइनिंग और सितारा वाली झीनी नेट साड़ियां ट्रेंड में हैं। ये साड़ियां आपको बोल्ड और सोबर लुक देंगी, जो हर उम्र पर खूब जचेंगी।

Image credits: instagram
सिल्कर जरी एंब्रायडरी नेट साड़ी
Hindi

सिल्कर जरी एंब्रायडरी नेट साड़ी

1500 रु में एंब्रॉयडरी वर्क ट्रांसपेरेंट नेट साड़ी रेडीमेड आराम से खरीद सकती हैं। बोल्ड लुक के लिए ब्रालेट या फिर डीप नेक ब्लाउज चुनें। साथ ही ज्वेलरी बिल्कुल मिनिमल रखें।

Image credits: Our own
गोटा लाइनिंग नेट साड़ी
Hindi

गोटा लाइनिंग नेट साड़ी

ऑनलाइन-ऑफलाइन आप ऐसी फैंसी गोटा लाइनिंग नेट साड़ी खरीद सकती हैं। ये सोबर लुक के लिए बिल्कुल परफेक्ट रहती है। सेम जूलरी संग इसे स्टाइल करें।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल लेस नेट साड़ी डिजाइन

फिगर फ्लॉन्ट करने के लिए ऐसी फ्लोरल लेस नेट साड़ी डिजाइन पहनें। इसके साथ कंट्रास्ट ब्लाउज और लॉन्ग इयरिरंग्स पहनेगी तो स्टनिंग लगेंगी। बाजार में ये आपको 3 हजार रु तक ये मिल जायेगी।

Image credits: social media
Hindi

हैवी बॉर्डर जरी नेट साड़ी

हाई बजट में हॉट दिखना है तो फ्लोलर हैवी बॉर्डर जरी नेट साड़ी से बढ़िया विकल्प शायद आपको मिले। ऑनलाइन 1500-2000 तक आप इसे खरीद सकती हैं। स्लीवलेस ब्लाउज और मिनिमल मेकअप खिलेगा।

Image credits: social media
Hindi

सितारा वर्क नेट साड़ी डिजाइन

आप कंट्रास्ट ब्लाउज और गोल्डन ज्वेलरी संग इस तरह की सितारा वर्क नेट साड़ी इस इफ्तार पार्टी पर स्टाइल कर सकती हैं। हर उम्र पर इस तरह की डिजाइन खूब खिलती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

वेविंग नेट साड़ी डिजाइन

कुछ हैवी चाहिए तो ग्रीन कलर में वेविंग नेट साड़ी पहनें। ये आजकल बहुत ज्यादा डिमांड में है। हालांकि इसे खरीदने के लिए 3-4 हजार रु खर्च करने पड़ सकते हैं।

Image credits: social media

500रु. में झलकेगी अमीरी, पहनें थ्री फिंगर Rings

हसीनाओं की होगी छुट्टी, ईद की महफिल में बेगम पहनें New मल्टीकलर शरारा

10 Gram शगुन! चढ़ावे में बहू को दें Sleek Gold Set

Saree-लहंगा को छोड़कर, Summer में स्टाइल करें 8 गोल्डन सूट