इन दिनों सिंगल फिगर रिंग ट्रेंड में हैं। एक साथ यह रिंग 3 उंगलियों को कवर करते हुए यूनिक लुक देता है। आप भी इस तरह के रिंग ट्राई कर सकती हैं।
इस थ्री रिंग फिंगर में मोती जड़ा गया है और बीच में कुंदन लगाया गया है। लहंगा या फिर हैवी एंब्रॉयडरी साड़ी के साथ आप इस तरह के रिंग ट्राई कर सकती हैं।
एक रिंग में थ्री रिंग डिजाइन काफी यूनिक सोच है। बीच में बड़े से पर्ल के साथ दोनों साइड में बिग साइज स्टोन को जोड़ा गया है। चारों तरफ से छोटे-छोटे पर्ल लगाए गए हैं।
सिंपल और क्लासिक लुक के लिए आप इस तरह के रिंग डायमंड में ले सकते हैं या आर्टिफिशियल मार्केट में भी यह अवेलेबल है। थ्री स्टोन रिंग आपके 3 उंगलियों को कवर करते हुए खूबसूरत लग रहा है।
अगर आप एक एलिगेंट लुक पाना चाहती है तो फिर इस तरह का रिंग ट्राई करें। ओवल शेप रिंग में मोती जड़े गए हैं। वहीं दोनों साइड में व्हाइट स्टोन लगाया गया है।
घर की बहुरानी के ऊंगलियों पर सबकी नजर जाएगी , जब वो इस तरह की रिंग ट्राई करेगी। साड़ी और सूट के साथ यह पिंक स्टोन थ्री फिंगर रिंग काफी प्यारा लगेगा।
ये काफी ऑडिनरी डिजाइन है, पर उंगलियों पर जब इसे पहनते हैं तो काफी सुंदर लगता है। कलरफुल 3 रिंग के साथ चेन जोड़ा गया है जिसमें पर्ल लगाया गया है। 200 के अंदर यह डिजाइन मिल जाएंगे।