500रु. में झलकेगी अमीरी, पहनें थ्री फिंगर Rings
Hindi

500रु. में झलकेगी अमीरी, पहनें थ्री फिंगर Rings

थ्री फिंगर रिंग है ट्रेंड में
Hindi

थ्री फिंगर रिंग है ट्रेंड में

इन दिनों सिंगल फिगर रिंग ट्रेंड में हैं। एक साथ यह रिंग 3 उंगलियों को कवर करते हुए यूनिक लुक देता है। आप भी इस तरह के रिंग ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
मोती जड़ा थ्री रिंग फिंगर
Hindi

मोती जड़ा थ्री रिंग फिंगर

इस थ्री रिंग फिंगर में मोती जड़ा गया है और बीच में कुंदन लगाया गया है। लहंगा या फिर हैवी एंब्रॉयडरी साड़ी के साथ आप इस तरह के रिंग ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest
पर्ल स्टोन थ्री फिंग रिंग
Hindi

पर्ल स्टोन थ्री फिंग रिंग

एक रिंग में थ्री रिंग डिजाइन काफी यूनिक सोच है। बीच में बड़े से पर्ल के साथ दोनों साइड में बिग साइज स्टोन को जोड़ा गया है। चारों तरफ से छोटे-छोटे पर्ल लगाए गए हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

थ्री डायमंड रिंग

सिंपल और क्लासिक लुक के लिए आप इस तरह के रिंग डायमंड में ले सकते हैं या आर्टिफिशियल मार्केट में भी यह अवेलेबल है। थ्री स्टोन रिंग आपके 3 उंगलियों को कवर करते हुए खूबसूरत लग रहा है।

Image credits: pinterest
Hindi

पर्ल एंड स्टोन ओवल शेप रिंग

अगर आप एक एलिगेंट लुक पाना चाहती है तो फिर इस तरह का रिंग ट्राई करें। ओवल शेप रिंग में मोती जड़े गए हैं। वहीं दोनों साइड में व्हाइट स्टोन लगाया गया है। 

Image credits: pinterest
Hindi

पिंक स्टोन थ्री फिंगर रिंग

घर की बहुरानी के ऊंगलियों पर सबकी नजर जाएगी , जब वो इस तरह की रिंग ट्राई करेगी। साड़ी और सूट के साथ यह पिंक स्टोन थ्री फिंगर रिंग काफी प्यारा लगेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

चेन वाला रिंग डिजाइन

ये काफी ऑडिनरी डिजाइन है, पर उंगलियों पर जब इसे पहनते हैं तो काफी सुंदर लगता है। कलरफुल 3 रिंग के साथ चेन जोड़ा गया है जिसमें पर्ल लगाया गया है। 200 के अंदर यह डिजाइन मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest

हसीनाओं की होगी छुट्टी, ईद की महफिल में बेगम पहनें New मल्टीकलर शरारा

10 Gram शगुन! चढ़ावे में बहू को दें Sleek Gold Set

Saree-लहंगा को छोड़कर, Summer में स्टाइल करें 8 गोल्डन सूट

मायके से ससुराल आए बहू, सास के लिए लाए गिफ्ट में जड़ाऊ कंगन, 7 डिजाइन