Hindi

हसीनाओं की होगी छुट्टी, ईद की महफिल में बेगम पहनें New मल्टीकलर शरारा

Hindi

डिमांड में मल्टी कलर शरारा

ईद नजदीक है और ऐसे में फेस्टिवल के लिए शॉपिंग शुरू हो गई है। लेडीज और लड़कियों के लिए मार्केट में मल्टीकलर शरारा अवेलेबल हैं, जिनकी सबसे ज्यादा डिमांड है।

Image credits: pinterest
Hindi

1. मजेंटा-ऑरेंज कलर शरारा

मल्टी कलर शरारा में सबसे ज्यादा डिमांड मजेंटा-ऑरेंज कॉम्बिनेशन की है। इस सेट में मजेंटा कलर का हैवी वर्क शॉर्ट कुर्ता है। वहीं, ऑरेंज कलर के शरारा के बॉटम में हैवी जरी वर्क है।

Image credits: pinterest
Hindi

2. येलो प्रिंटेड शरारा

येलो प्रिंटेड शरारा भी खूब डिमांड है। इसमें पीले रंग के कुर्ते पर लाइट पिंक और हरे रंग के बड़े-बड़े फूल बने हैं। कुर्ते पर पतली जरी बॉर्डर लगी है। साथ में प्लेन सिल्क का शरारा है। 

Image credits: pinterest
Hindi

3. फ्लावर प्रिंटेड शरारा

फ्लावर प्रिंटेड मल्टी कलर शरारा भी पसंद किया जा रहा है। इस शरारा में पीले रंग पर हरे और सफेद फ्लावर प्रिंट बनी है। साथ ही नेक पर सिल्वर गोटा पत्ती की बारीक बॉर्डर लगी है।

Image credits: pinterest
Hindi

4. जरी मल्टी कलर शरारा

जरी वर्क किया मल्टी कलर शरारा यंग गर्ल्स ज्यादा पसंद कर रही हैं। इस सेट में डबल फ्लेयर शॉर्ट कुर्ता है, जिसपर पर गोल्डन जरी वर्क किया है। वहीं, वी शेप नेकलाइन पर भी जरी वर्क है।

Image credits: pinterest
Hindi

5. बांधनी प्रिंट शरारा

बांधनी प्रिंट शरारा भी काफी ट्रेंड में हैं। इसमें लाल-बैंगनी, ऑरेंज कलर का कॉम्बिनेशन है। साथ ही हैवी जरी वर्क योक भी बान हुआ है। स्लीव्स की बॉर्डर पर भी गोल्डन जरी लगी है।

Image credits: pinterest
Hindi

6. रेड मल्टी कलर शरारा

रेड मल्टी कलर शरारा सबसे ज्यादा ट्रेंड में है। इस शरारा में डिजाइनर नेकलाइन है और इस पर जरी वर्क किया हुआ है। साथ ही प्रिंटेड शरारा भी इसके साथ शानदार मैच कर रहा हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

7. ब्लू फ्लोरल शरारा

ब्लू फ्लोरल मल्टी कलर शरारा नई दुल्हन पसंद कर रही हैं। इसमें शानदार नेक बनी है और कुर्ते के बीच में हल्का वर्क किया है। ब्लू-पिंक-व्हाइट कलर की प्रिंट का शरारा भी है।

Image credits: pinterest

10 Gram शगुन! चढ़ावे में बहू को दें Sleek Gold Set

Saree-लहंगा को छोड़कर, Summer में स्टाइल करें 8 गोल्डन सूट

मायके से ससुराल आए बहू, सास के लिए लाए गिफ्ट में जड़ाऊ कंगन, 7 डिजाइन

सौ तौला सोना सा चमकेगा तन, ट्राई करें Esha Kansara 8 साड़ी