Hindi

Oops Moment से बचाएंगे 5 हैक, कभी नहीं फिसलेगा ऑफ शोल्डर

Hindi

ऑफ-शोल्डर खिसकने का डर

ऑफ-शोल्डर टॉप, ड्रेस या ब्लाउज जितने स्टाइलिश लगते हैं, पहनते समय उतने ही डराने भी हो सकते हैं। जरा-सी मूवमेंट हुई नहीं कि बार-बार खिसकने लगता है और पूरा कॉन्फिडेंस गिर जाता है। 

Image credits: instagram
Hindi

5 आसान और काम के हैक

हर जगह यही टेंशन रहती है कि कहीं ऑकवर्ड मोमेंट न हो जाए। लेकिन कुछ स्मार्ट हैक्स अपनाकर आप ऑफ-शोल्डर को पूरी तरह स्लिप-फ्री बना सकती हैं। जानें 5 आसान और काम के हैक।

Image credits: pinterest
Hindi

डबल-साइड फैशन टेप का इस्तेमाल करें

ऑफ-शोल्डर ड्रेस के अंदर वाले हिस्से और स्किन पर हल्का-सा डबल-साइड फैशन टेप लगाएं। इससे ड्रेस स्किन से चिपकी रहेगी और डांस या चलने में भी नहीं फिसलेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

इनर स्लीव्स या इलास्टिक सिलाई करवाएं

अगर आप ऑफ-शोल्डर ब्लाउज या ड्रेस सिलवा रही हैं, तो अंदर की साइड हल्की इलास्टिक या इनर स्लीव्स जुड़वा लें। ये बाहर से दिखती नहीं हैं, लेकिन अंदर से जबरदस्त ग्रिप देती हैं।

Image credits: Social media
Hindi

सेफ्टी पिन को स्मार्ट तरीके से यूज करें

अगर अचानक पार्टी में पता चले कि ऑफ-शोल्डर ढीला है, तो घबराएं नहीं। ड्रेस के अंदर की तरफ, अंडरआर्म के पास सेफ्टी पिन से इनर और आउटर लेयर को हल्का सा लॉक कर दें।

Image credits: pinterest
Hindi

स्ट्रैपलेस की जगह ग्रिप वाली ब्रा चुनें

कई बार ऑफ-शोल्डर फिसलने की वजह गलत ब्रा होती है। सिलिकॉन ग्रिप या रबर लाइनिंग वाली स्ट्रैपलेस ब्रा पहनने से टॉप को नीचे सरकने से सपोर्ट मिलता है।

Image credits: instagram
Hindi

हेयर स्टाइल से भी मिलेगी मदद

ये ट्रिक कम लोग जानते हैं! अगर आप ओपन हेयर या साइड-स्वेप्ट हेयर स्टाइल रखेंगी, तो बाल ऑफ-शोल्डर पर हल्का वजन और कवरेज देंगे, जिससे स्लिपिंग कम होगी। वॉल्यूम वाला वेवी लुक लें।

Image credits: Social media

Valentine's Day Hairstyles: वेलेंटाइन डे पर लगेंगी कातिल हसीना, बनाएं ये 6 हेयरस्टाइल

मां बनने के बाद फैट पर नहीं होगी नजर, पहनें गौहर खान से 7 सूट

बनारसी-कांजीवरम साड़ी के 7 सुंदर डिजाइंस, ईशा गुप्ता के क्लोसेट से करें कॉपी

Hair Clips: कोरियन क्वीन दिखेंगी आप, बालों में लगाएं 7 यूनिक बो