Hindi

वेलेंटाइन डे पर लगेंगी कातिल हसीना, बनाएं ये 6 हेयरस्टाइल

Hindi

हाई बन विद मैसी हेयर

आजकल यंग गर्ल में इस तरह का हेयरस्टाइल ट्रेंड में है। गाउन के साथ हाई बन काफी ग्लैमरस लगता है। सारा की तरह मैसी बन हेयरस्टाइल वैलेंटाइन डे पर बना सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सॉफ्ट लो बन हेयरस्टाइल

यह सॉफ्ट लो बन हेयरस्टाइल फेस को ग्रेसफुल और रोमांटिक लुक देता है। आगे से हल्की लूज लटें इस स्टाइल को एलिगेंट और डेट-परफेक्ट बनाती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कर्ली हेयर हाफ टाई हेयरस्टाइल

कर्ली हेयर आपके लुक को काफी खूबसूरत बनाता है। आप बालों को वेवी लुक देते हुए हाफ टाई करें। एथनिक या वेस्टर्न वियर के साथ भी यह हेयरस्टाइल प्रिसेस लुक देती है। 

Image credits: instagram
Hindi

हाफ-अप ब्रेडेड हेयरस्टाइल

यह हाफ-अप ब्रेडेड हेयरस्टाइल चेहरे को सॉफ्ट और फ्रेश लुक देता है। खुले वेवी बालों के साथ की गई हल्की चोटी इसे रोमांटिक और नेचुरल बनाती है। वेलेंटाइन डे के लिए यह परफेक्ट Hairdo है।

Image credits: instagram
Hindi

ब्रेडेड हाई पोनीटेल हेयरस्टाइल

यह ब्रेडेड हाई पोनीटेल हेयरस्टाइल स्टाइलिश और यूथफुल लुक देता है। साइड से बनी पतली चोटियां और ऊंची पोनी इसे पार्टी और डेट के लिए परफेक्ट बनाती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हाई ब्रेडेड

हाई ब्रेडेड हेयरस्टाइल वेस्टर्न वियर के साथ परफेक्ट दिखती है। वेलेंटाइन डे पर आप इस तरह की सिंपल ब्रेडड बनाकर बॉयफ्रेंड का दिल जीत सकती हैं।

Image credits: pinterest

मां बनने के बाद फैट पर नहीं होगी नजर, पहनें गौहर खान से 7 सूट

बनारसी-कांजीवरम साड़ी के 7 सुंदर डिजाइंस, ईशा गुप्ता के क्लोसेट से करें कॉपी

Hair Clips: कोरियन क्वीन दिखेंगी आप, बालों में लगाएं 7 यूनिक बो

Dohar Design: सिंगल बेड के लिए 7 लाइटवेट दोहर डिजाइन जो देंगे सॉफ्ट कम्फर्ट