मानसून में स्कैल्प पर हो सकता है फंगल इंफेक्शन, ऐसे बचाएं केश
Other Lifestyle Jul 17 2023
Author: Nitu Kumari Image Credits:Getty
Hindi
मानसून में टूटने लगते हैं बाल
मानसून के मौसम में बालों की समस्या बढ़ जाती है। सही से ख्याल नहीं रखें तो बालों में फंगल इंफेक्शन हो जाता है। जिसकी वजह से स्कैल्प में बहुत ज्यादा खुजली और रूसी हो जाती है।
Image credits: pexels
Hindi
बालों को मानसून के मौसम में ऐसे बनाएं मजबूत
Image credits: freepik
Hindi
बालों को रखें हमेशा साफ
मानसून के मौसम में बाल चिपचिपे हो जाते हैं जिसकी वजह से गंदगी, प्रदूषण जम जाते हैं। जिसे नियमित रूप से हटाना जरूरी होता है। इसलिए लाइट शैंपू से हेयर वॉश करें
Image credits: freepik
Hindi
बालों को अच्छी तरह सुखाएं
धोने के बाद बालों को अच्छी तरह सुखाना चाहिए। बालों को हवा में सूखने दें या ठंडी सेटिंग पर हेअर ड्रायर का उपयोग करें।फंगल इंफेक्शन से बचने के लिए बालों को गीले में ना बांधें।
Image credits: Getty
Hindi
डीप कंडीशनिंग ट्रीटमेंट
मानसून में बालों में नेचुरल नमी बनाए रखने और पोषण देने के लिए डीप कंडीशनिंग ट्रीटमेंट या हेयर मास्क का प्रयोग करें।
Image credits: Getty
Hindi
हीट स्टाइलिंग से बचें
मानसून के मौसम के दौरान हीट स्टाइलिंग टूल्स जैसे स्ट्रेटनर, कर्लिंग आयरन और ब्लो ड्रायर का उपयोग सीमित करें। अत्यधिक गर्मी आपके बालों को और अधिक नुकसान पहुंचा सकती है।
Image credits: Getty
Hindi
बारिश के पानी से बालों को बचाएं
बारिश के पानी में प्रदूषक और रसायन हो सकते हैं जो आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। यदि आप बारिश में फंस जाते हैं, तो जितनी जल्दी हो सके अपने बालों को पानी से साफ करें।
Image credits: freepik
Hindi
बालों में धीरे से कंघी करें
गीले बालों के टूटने का खतरा अधिक होता है, इसलिए धोने के तुरंत बाद अपने बालों को ब्रश करनेसे बचें।अपने बालों को धीरे से सुलझाने के लिए चौड़े दांतों वाली कंघी का उपयोग करें।
Image credits: Getty
Hindi
नीम का तेल लगाएं
स्कैल्प पर फंगल इंफेक्शन हो जाता है तो से राहत दिलाने में नीम का तेल भी काफी फायदेमंद होता है। नीम के पत्ते को भी पीसकर बालों में लगा सकते हैं।