Hindi

मानसून में स्कैल्प पर हो सकता है फंगल इंफेक्शन, ऐसे बचाएं केश

Hindi

मानसून में टूटने लगते हैं बाल

मानसून के मौसम में बालों की समस्या बढ़ जाती है। सही से ख्याल नहीं रखें तो बालों में फंगल इंफेक्शन हो जाता है। जिसकी वजह से स्कैल्प में बहुत ज्यादा खुजली और रूसी हो जाती है।

Image credits: pexels
Hindi

बालों को मानसून के मौसम में ऐसे बनाएं मजबूत

Image credits: freepik
Hindi

बालों को रखें हमेशा साफ

मानसून के मौसम में बाल चिपचिपे हो जाते हैं जिसकी वजह से गंदगी, प्रदूषण जम जाते हैं। जिसे नियमित रूप से हटाना जरूरी होता है। इसलिए लाइट शैंपू से हेयर वॉश करें

Image credits: freepik
Hindi

बालों को अच्छी तरह सुखाएं

धोने के बाद बालों को अच्छी तरह सुखाना चाहिए। बालों को हवा में सूखने दें या ठंडी सेटिंग पर हेअर ड्रायर का उपयोग करें।फंगल इंफेक्शन से बचने के लिए बालों को गीले में ना बांधें।

Image credits: Getty
Hindi

डीप कंडीशनिंग ट्रीटमेंट

मानसून में बालों में नेचुरल नमी बनाए रखने और पोषण देने के लिए डीप कंडीशनिंग ट्रीटमेंट या हेयर मास्क का प्रयोग करें। 

Image credits: Getty
Hindi

हीट स्टाइलिंग से बचें

मानसून के मौसम के दौरान हीट स्टाइलिंग टूल्स जैसे स्ट्रेटनर, कर्लिंग आयरन और ब्लो ड्रायर का उपयोग सीमित करें। अत्यधिक गर्मी आपके बालों को और अधिक नुकसान पहुंचा सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

बारिश के पानी से बालों को बचाएं

बारिश के पानी में प्रदूषक और रसायन हो सकते हैं जो आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। यदि आप बारिश में फंस जाते हैं, तो जितनी जल्दी हो सके अपने बालों को पानी से साफ करें।

Image credits: freepik
Hindi

बालों में धीरे से कंघी करें

गीले बालों के टूटने का खतरा अधिक होता है, इसलिए धोने के तुरंत बाद अपने बालों को ब्रश करनेसे बचें।अपने बालों को धीरे से सुलझाने के लिए चौड़े दांतों वाली कंघी का उपयोग करें।

Image credits: Getty
Hindi

नीम का तेल लगाएं

स्कैल्प पर फंगल इंफेक्शन हो जाता है तो से राहत दिलाने में नीम का तेल भी काफी फायदेमंद होता है। नीम के पत्ते को भी पीसकर बालों में लगा सकते हैं।

Image credits: Getty

Ria Dabi के आगे फीकी Tina Dabi, यकीन ना आए तो देखें IAS के 7 लहंगा लुक

Mahesh Babu की बेटी जैसी 15 फ्रॉक में आपकी बिटिया लगेगी 'सोनपरी'!

मानसून के लिए परफेक्ट हैं दीया मिर्जा के 10 साड़ी लुक्स

कहीं आप भी तो नहीं भेज देते  Whatsapp पर गलत इमोजी, जानें सही मतलब